सेंसेक्स ने रचा इतिहास, 35000 अंक के पार, इन 22 दिन में हुआ 34 से 35 हजारी
बीएसई का सेंसेक्स आज कारोबार में पहली बार 35 हजार अंक के आँकड़े को पार कर 310.77 अंक की बढ़त में 35,081.82 अंक पर पहुँच गया.
सेंसेक्स 35,000 अंक के पार (फाइल फोटो) |
सरकार के बाजार से अतिरिक्त ऋण लेने में कटौती की घोषणा के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल बनने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बीच कारोबार में 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुँचने के बाद गत दिवस के मुकाबले 88.10 अंक ऊपर 10,788.55 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स सुबह 17.25 अंक की गिरावट में 34,753.80 अंक पर खुला. हालाँकि, चौतरफा लिवाली के बीच खुलते ही यह हरे निशान में पहुँच गया. एकदम शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए यह लाल निशान में जरूर रहा और 34,700.82 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया. इसके बाद बाजार में लिवाली का जोर रहा और सेंसेक्स का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया. कारोबार की समाप्ति से पहले 35,118.61 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 0.89 फीसदी यानी 310.77 अंक ऊपर 35,081.82 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ.
मझौली और छोटी कंपनियों पर आरंभ में दबाव था, लेकिन बाद में दिग्गज एवं बड़ी कंपनियों के साथ इनमें भी लिवाली ने जोर पकड़ा. बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत की तेजी में क्रमश: 17,932.37 अंक और 19,687.57 अंक पर बंद हुये.
बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी रही. पूँजीगत वस्तुएँ, बैंकिंग, पीएसयू, आईटी और स्वास्थ्य समूहों के सूचकांक एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़े. सेंसेक्स की तेजी में आईटी और बैंकिंग का सबसे ज्यादा योगदान रहा. एक्सिस बैंक के शेयर साढ़े चार प्रतिशत से अधिक उछले. भारतीय स्टेट बैंक ने करीब साढ़े तीन प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और यस बैंक ने ढाई प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया.
बीएसई में कुल 3,044 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,458 के शेयर बढ़त में और 1,443 के गिरावट में रहे. शेष 143 के शेयर पूरे दिन के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे.
सेंसेक्स 22 दिन में हुआ 34 से 35 हजारी
बीएसई का सेंसेक्स आज पहली बार 35 हजार अंक के पार पहुँच गया. इसने 34 हजार अंक के स्तर को पहली बार 26 दिसंबर 2017 को छुआ था. इस प्रकार मात्र 22 दिन में यह 34 से 35 हजार के स्तर पर पहुँच गया. सेंसेक्स के 35 हजार तक के सफर के कुछ महत्त्वपूर्ण मील के पत्थर इस प्रकार रहे हैं.
पाँच हजार---------अक्टूबर 1999
10 हजार----------फरवरी 2006
15 हजार----------जुलाई 2007
20 हजार----------अक्टूबर 2007
25 हजार----------26 मई 2014
30 हजार----------04 मार्च 2015
31 हजार----------26 मई 2017
32 हजार----------13 जुलाई 2017
33 हजार----------25 अक्टूबर 2017
34 हजार----------26 दिसंबर 2017
35 हजार----------17 जनवरी 2017
| Tweet |