सेंट्रल हॉल में बना सात सीटों का डायस
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की शुरुआत के लिए संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में होने वाले समारोह में सरकार की योजना गड़बड़ा गई है.
सेंट्रल हॉल में बना सात सीटों का डायस |
केंद्रीय कक्ष में एक डायस बनाया गया है जिसमें सात कुर्सियां लगी हैं, लेकिन कांग्रेस के इनकार के बाद सातवीं कुर्सी को हटाने या उस पर किसी और का बिठाने के लिए कवायद चल रही है.
यही हाल हॉल में बैठने वालों का है. विपक्षी दलों के समारोह में शामिल होने से मना करने के बाद सरकार को कक्ष को भरना मुश्किल हो रहा है.
बृहस्पतिवार देर शाम तक मेहमानों की सूची में काट-छांट चल रहा था. सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार दोपहर तक ही मेहमानों की सूची तैयार हो पाएगी. सरकार की तरफ से कोशिश हो रही है कि उद्योगपतियों के संगठन एसोचेम, फिक्की और पीएचडीसीसी के प्रतिनिधियों को बुलाया जाए.
बुधवार देर रात को केंद्रीय कक्ष में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. रिहर्सल के दौरान राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक कार और उनका काफिला आया. इस कार में सिक्योरिटी अधिकारी बैठा था. उस अधिकारी का स्वागत राष्ट्रपति की तरह किया गया. उसे केंद्रीय कक्ष में ले जाते समय उसी तरह का प्रोटोकॉल के साथ केंद्रीय कक्ष में ले जाया गया जैसे राष्ट्रपति को ले जाया जाता है.
उनके साथ छद्म प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, उपराष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव भी साथ थे. डायस में भी सात अधिकारी सीटों पर बैठे थे. डॉयस में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा, डा. मनमोहन सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली की कुर्सी लगी है.
लेकिन अब समस्या है कि डॉ. मनमोहन की कुर्सी को हटाया जाए, या उनकी जगह किसी को बिठाया जाए. वैसे सरकार की तरफ से कोशिश हो रही है कि डॉ. सिंह को मनाया जाए, क्योंकि जीएसटी की शुरुआत उनके समय ही हुई थी. जीएसटी कौंसिल के सदस्यों में भी विपक्षी सरकारों के वित्तमंत्री और अधिकारी समारोह में शामिल नहीं होंगे.
समारोह में जीएसटी के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन और कुछ उद्योगपति और फिल्म उद्योग की हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. समारोह से पहले जीएसटी कौंसिल की बैठक विज्ञान भवन में होगी. समारोह रात 11 बजे से 12:05 बजे तक चलेगा.
| Tweet |