जेट,इंडिगो भी हवाई किराये की कटौती में शामिल

Last Updated 14 Jan 2015 11:28:51 AM IST

निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज और इंडिगो भी किराये में कमी की दौड़ में शामिल हो गयी है. दोनों कंपनियों ने यात्रियों को भारी छूट ऑफर की है.


जेट

इससे पहले, एयर इंडिया ने इसी प्रकार की छूट ऑफर की थी.

कंपनियां ऐसे समय किराये में कमी की होड़ में शामिल हुई हैं जब सरकार न्यूनतम और अधिकतम किराये की सीमा तय करने पर विचार कर रही है.

इसका मकसद यात्रियों से अधिक किराया वसूलने तथा एयरलाइन कंपनियों की बाजार खराब करने वाली कीमत को रोकना है.

सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली इंडिगो ने 90 दिन पूर्व खरीद योजना शुरू की है.

इसमें दिल्ली-लखनऊ क्षेत्र के लिये शुरूआती किराया 1,647 रुपये का ऑफर दिया गया है. वहीं नरेश गोयल प्रवर्तित जेट एयरवेज ने व्यस्त दिल्ली-मुंबई क्षेत्र में एक तरफ का किराया 1,832 रुपये ‘कर छोड़कर’  ऑफर किया है.

जेट एयरवेज की छूट पेशकश 16 जनवरी से 15 अप्रैल के बीच यात्रा के लिये 18 जनवरी तक बुक किये गये टिकटों के लिये है.

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सीमित अवधि के लिये घरेलू मार्गों पर किराये में 50 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की थी.

यात्रा पोर्टल यात्रा डाट काम के अध्यक्ष शरत धाल ने कहा कि एयर इंडिया की छूट पेशकश को मिली अच्छी प्रतिक्रया के बाद बाद जेट और इंडिगो ने पेशकश की है जिसका मकसद आगामी गर्मियों के मौसम में बुकिंग में तेजी लाना है और यह यात्रियों के लिये भी फायदेमंद है.
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment