MI vs DC, IPL 2025 : DC पर MI की 12 रन से जीत, करुण नायर की तूफानी पारी हुई बेकार

Last Updated 14 Apr 2025 07:33:42 AM IST

MI vs DC, IPL 2025 : आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।


मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया।

दिल्ली को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क आउट हो गए। इसके बाद 'इम्पैक्ट प्लेयर' के रूप में आए करुण नायर ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की अहम साझेदारी की।

करुण नायर ने 42 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 89 रन बनाए। हालांकि उनके आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई। अभिषेक पोरेल ने 33 रन बनाए, जबकि कप्तान अक्षर पटेल (9) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) कुछ खास नहीं कर सके।

मैच का टर्निंग पॉइंट 19वां ओवर रहा, जिसमें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान दिल्ली के तीन बल्लेबाज- आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा रन आउट हो गए। इससे दिल्ली की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं।

इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। ओपनर रयान रिकेल्टन (41 रन) और रोहित शर्मा (18 रन) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई।

सूर्यकुमार यादव (40 रन) और तिलक वर्मा (59 रन) ने मिडल ऑर्डर में उपयोगी साझेदारी निभाई, जबकि नमन धीर ने अंत में 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। तिलक और नमन के बीच 62 रनों की अहम साझेदारी हुई।

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने छह मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि लगातार चार जीत के साथ इस मुकाबले में उतरी दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment