MI vs DC, IPL 2025 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीजन के पहले IPL मैच को लेकर उत्साहित दर्शक

Last Updated 13 Apr 2025 10:43:47 AM IST

MI vs DC, IPL 2025 : दिल्ली में आईपीएल 2025 के सीजन का पहला मैच आज यहा अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस काफ़ी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा वार्ता करते हुए सहारा समय के रविश बिष्ट।

DDCA ने भी मैच को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस महत्वपूर्ण मैच को लेकर डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने सहारा समय के रिपोर्टर रविश बिष्ट से ख़ास बातचीत की।

डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि क्योंकि दिल्ली में IPL-2025 के सीजन का पहला मैच है, इसलिए मैच से पहले एक प्रोग्राम होगा जिसमें मशहूर रैपर किंग की परफॉरमेंस होगी।

DDCA सचिव ने कहा की दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ के साथ DDCA का अच्छा तालमेल है।

बता दें कि इस मैच में क्रिकेट फैंस को IPL मैच में बेस्ट फैसिलिटी मिलेंगी।

शर्मा ने बताया कि DDCA से जुड़े क्लब और स्टूडेंट को टिकट में खास रियायत दी जा रही हैं।

रविवार यानि की 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा।

इस मैच को लेकर उत्साहित अशोक शर्मा ने कहा कि जो दर्शक मैच देखने यहां आएंगे वे अपने घर खुश होकर जाएंगे।

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment