Chamions Trophy 2025: 19 फरवरी से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज, विजेता टीम को मिलेगी बंपर प्राइज मनी

Last Updated 14 Feb 2025 01:06:16 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगा। इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है।


2017 के बाद पहली बार हो रही चैंपियंस ट्रॉफ़ी के विजेता को 19.45 करोड़ रुपये की पुरस्‍कार राशि दी जाएगी। आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

वहीं उप विजेता को 9.72 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। वहीं सेमीफ़ाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4.86 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। 2017 के संस्करण की तुलना में इस बार पुरस्‍कार राशि में 53 प्रतिशत का इजाफ़ा हुआ है।

वहीं चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हर मैच मैच पुरस्‍कार राशि के तौर पर अहम होगा, जहां ग्रुप स्‍तर पर प्रति मैच जीतने वाली टीम को 29.54 लाख का पुरस्‍कार दिया जाएगा। पांचवें या छठे स्‍थान पर रहने वाली टीम को 3.03 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं सातवें और आठवें स्‍थान पर रहने वाली टीमों को 1.21 करोड़ मिलेंगे।

इसके अतिरिक्त, सभी आठ टीमों को आयोजन में भाग लेने के लिए प्रत्येक को 1.08 करोड़ अतिरिक्‍त मिलेंगे।

1996 के बाद पाकिस्‍तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है। 2025 एडिशन में आठ टीमों को चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है, जहां से शीर्ष पर रहने वाली प्रत्‍येक ग्रुप से दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी।

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफ़ी शीर्ष आठ टीमों के बीच हर चार साल में खेली जाती है। वहीं महिला चैंपियंस ट्रॉफ़ी पहली बार 2027 में टी20 प्रारूप में खेली जाएगी।

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करता है, एक टूर्नामेंट को पुनर्जीवित करना जो वनडे प्रतिभा के शिखर को उजागर करता है, जहां हर मैच महत्वपूर्ण है। पर्याप्त पुरस्कार खेल में निवेश करने और हमारे कार्यक्रमों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की चल रही प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।"

"वित्तीय प्रोत्साहन से परे, यह टूर्नामेंट भयंकर प्रतिस्पर्धा को उजागर करता है, दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित करता है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए क्रिकेट के विकास और दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।"

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment