IND vs ENG 4th T20I: भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बनाई विजयी बढ़त, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक

Last Updated 01 Feb 2025 06:36:29 AM IST

IND vs ENG 4th T20I: हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 15 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली।


पुणे : शानदार बल्लेबाजी के दौरान रन लेते हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे।

भारत ने स्वदेश में पिछली 17 द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं नहीं गंवाई हैं। भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) तथा हषिर्त राणा (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई।

हैरी ब्रूक (51) और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (39) ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन गेंदबाजों ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई। भारत के लिए पांड्या ने 30 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौकों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा दुबे (53 रन, 34 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे टीम 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही।

मेजबान टीम ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन जुटाए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जेमी ओवरटन ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए। श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टी-20 रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को डकेट और फिल सॉल्ट (23) ने पहले विकेट के लिए पावर प्ले में 62 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। डकेट ने पावर प्ले की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 19 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा। सॉल्ट ने अर्शदीप सिंह पर लगातार दो चौकों के साथ शुरुआत की जबकि डकेट ने इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में लगातार तीन चौके मारे। डकेट ने अक्षर पटेल के ओवर में भी दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन बिश्नोई की गेंद को हवा में लहराकर सूर्यकुमार यादव को आसान कैच दे बैठे। अक्षर ने सॉल्ट को बोल्ड करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।

बिश्नोई ने अगले ओवर में कप्तान जोस बटलर (02) को शॉर्ट र्थड मैन पर स्थानापन्न खिलाड़ी राणा के हाथों कैच कराके इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट के 62 रन से तीन विकेट पर 67 रन किया। दुबे के सिर में गेंद लगने के बाद राणा कनकशन (सिर के गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) सब्स्टीट्यूट के रूप में उतरे। राणा ने 12वें ओवर में अपनी दूसरी ही गेंद पर लियाम लि¨वगस्टोन (09) को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। ब्रूक ने इसके बाद पारी को संभाला। उन्होंने 13वें ओवर में चक्रवर्ती की गेंद पर एक रन के साथ इंग्लैंड के रनों का शतक पूरा किया और फिर इस स्पिनर पर चौका भी मारा। उन्होंने राणा की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा।

स्कोर बोर्ड

भारत
संजू सैमसन का कार्स बो महमूद     01
अभिषेक शर्मा का बेथेल बो राशिद     29
तिलक वर्मा का आर्चर बो महमूद     00
सूर्यकुमार यादव का कार्स बो महमूद     00
रिंकू सिंह का राशिद बो कार्स     30
शिवम दुबे रन आउट     53
हार्दिक पांड्या का बटलर बो ओवरटन     53
अक्षर पटेल का बेथेल बो ओवरटन     05
अर्शदीप सिंह रन आउट     00
रवि बिश्नोई नाबाद     00
अतिरिक्त :     10
कुल : (20 ओवर में नौ विकेट पर)     181
विकेट पतन : 1-12, 2-12, 3-12, 4-57, 5-79, 6-166, 7-180, 8-180, 9-181
गेंदबाजी :
आर्चर 4-0-37-0, महमूद 4-1-35-3, कार्स 4-0-39-1, ओवरटन 4-0-32-2, राशिद 4-0-35-1

इंग्लैंड :
फिल सॉल्ट बो अक्षर     23
बेन डकेट का सूर्यकुमार बो बिश्नोई     39
जोस बटलर का स्थानापन्न बो बिश्नोई     02
हैरी ब्रूक का अर्शदीप बो चक्रवर्ती     51
लियाम लि¨वगस्टोन का सैमसन बो राणा     09
जैकब बेथेल का सूर्यकुमार बो राणा     06
ब्राइडन कार्स का रिंकू बो चक्रवर्ती     00
जेमी ओवरटन बो राणा     19
जोफ्रा आर्चर बो बिश्नोई     00
आदिल राशिद नाबाद     10
साकिब महमूद का अक्षर बो अर्शदीप     01
अतिरिक्त :     06
कुल : (19.4 ओवर में आलआउट)     166
विकेट पतन : 1-62, 2-65, 3-67, 4-95, 5-129, 6-133, 7-137, 8-146, 9-163
गेंदबाजी : अर्शदीप 3.4-0-35-1, पांड्या 1-0-11-0, चक्रवर्ती 4-0-28-2, अक्षर 3-0-26-1, बिश्नोई 4-0-28-3, राणा 4-0-33-3

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment