ICC Test Team Of The Year: बुमराह, जडेजा और जायसवाल आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में

Last Updated 25 Jan 2025 12:27:24 PM IST

ICC Test Team Of The Year: भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह, अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शुक्रवार को 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी - ICC) की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में जगह मिली।


बुमराह, जडेजा और जायसवाल आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में

टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों के अलावा दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंपी गई है जो आईसीसी की इस ऑल स्टार टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।

आईसीसी की 2024 की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम - पैट कमिंस (कप्तान) (आस्ट्रेलिया), यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर) (इंग्लैंड), रविंद्र जडेजा (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) और जसप्रीत बुमराह (भारत)।

मंधाना और दीप्ति वनडे टीम में, पुरुष टीम में कोई भारतीय नही

स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को जारी वर्ष 2024 की महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है लेकिन पुरुष टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली।

आईसीसी की वर्ष 2024 की महिला वनडे टीम - स्मृति मंधाना (भारत), लौरा वोलवार्ट (कप्तान) (दक्षिण अफ्रीका), चमारी अथापत्थु (श्रीलंका), हेले मैथ्यूज (वेस्ट इंडीज), मारिजैन कप्प (दक्षिण अफ्रीका), एशले गार्डनर (आस्ट्रेलिया), एनाबेल सदरलैंड (आस्ट्रेलिया), एमी जोन्स (विकेटकीपर) (इंग्लैंड), दीप्ति शर्मा (भारत), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), केट क्रॉस (इंग्लैंड)।

आईसीसी की वर्ष 2024 की पुरुष वनडे टीम - चैरिथ असलांका (कप्तान) (श्रीलंका), सईम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्ट इंडीज), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), एएम गज़नफ़र (अफगानिस्तान)।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment