PAK vs SA : पाकिस्तान ने द. अफ्रीका से वनडे सीरीज जीती

Last Updated 21 Dec 2024 08:47:58 AM IST

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 81 रन से हराकर विदेशी सरजमीं पर लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीत ली। पिछले महीने आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद पाकिस्तान ने एक मैच बाकी रहते दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से मात दी।


बाबर आजम, कप्तान मोहम्मद रिजवान और हरफनमौला कामरान गुलाम के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तानी टीम ने 329 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 44वें ओवर में 248 रन पर आउट हो गई। हेनरिक क्लासेन ने 97 रन बनाए।

 तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने तीन ओवर में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।

पाकिस्तानी टीम फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रही है और लगातार दो अच्छी जीत से उसका मनोबल बढेगा। पाकिस्तान के लिए अच्छी बात बाबर का फॉर्म में लौटना भी रही जिन्होंने मई के बाद किसी भी प्रारूप में पहला अर्धशतक जड़ते हुए 95 गेंद में 73 रन बनाए।

रिजवान 82 गेंद में 80 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। वहीं गुलाम ने 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और वह 32 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका ने चार कैच टपकाए जिसका फायदा उठाकर पाकिस्तान ने आखिरी दस ओवरों में 105 रन बना डाले।

दक्षिण अफ्रीका ने 330 रन के लक्ष्य के जवाब में अच्छी शुरुआत की लेकिन स्पिनर अबरार अहमद और अनियमित स्पिनर सलमान आगा ने शीर्ष क्रम के तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को करारे झटके दिए।

क्लासेन को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। पाकिस्तान के लिए अफरीदी ने चार और नसीम शाह ने तीन विकेट चटकाए।

भाषा
केपटाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment