APAAR ID न बनाने वाले मदरसों को चेतावनी, समय से काम पूरा न होने पर रद्द हो सकती है मान्यता

Last Updated 12 Mar 2025 12:59:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 38 मदरसों पर मान्यता खत्‍म होने की तलवार लटकी है। इन मदरसों की तरफ से 'अपार' आईडी बनवाने में लापरवाही की गई है। यह आईडी मदरसों के लिए अनिवार्य की गई है। विभाग की ओर से इनको मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है।


जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बालेंदु द्विवेदी ने बताया कि अपार आईडी बनाने का काम पूरे प्रदेश में चल रहा है। रमजान में कुछ मदरसे बंद होते हैं। इस कारण यहां पर 'अपार' आईडी बनाने की प्रक्रिया कुछ धीमी है। उनको कई बार मौखिक रूप से चेतावनी दी गई।

लापरवाही बरतने वाले 38 मदरसों को कड़ी चेतावनी दी गई हैं। समय पर कार्य पूरा न होने पर नोटिस दी गई है। अगर तय समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ, तो मान्यता रद्द भी की जा सकती है।

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने कहा क‍ि चेतावनी के बाद मदरसा प्रबंधकों की ओर से काम में तेजी लाई गई है।

ज्ञात हो कि एक राष्ट्र एक विद्यार्थी की अवधारणा के साथ भारत सरकार ने प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं।

जिले में जनवरी से ही 'अपार' आईडी बनाने का काम चल रहा है। एक माह पहले ही समीक्षा होने के बाद निजी व सरकारी स्कूलों को चेतावनी दी गई तो काम कुछ तेज हुआ, लेकिन मदरसों ने कोई तेजी नहीं द‍िखाई। इस वजह से वहां पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।

आईएएनएस
बाराबंकी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment