AUS vs BAN, T20 World Cup 2024 : पैट कमिंस की टी-20 विश्व कप 2024 में पहली हैट्रिक

Last Updated 22 Jun 2024 07:47:37 AM IST

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ सुपर -8 चरण के मैच में इस टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) की पहली हैट्रिक बनाई। 31 बरस के कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया।


एंटीगा : हैट्रिक लेने के दौरान गेंदबाजी करते पैट कमिंस।

इसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय को पैवेलियन भेजा। यह टी-20 विश्व कप में सातवीं हैट्रिक थी।

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे पता नहीं था कि यह हैट्रिक है। मैंने पिछले ओवर में स्क्रीन पर देखा था और अगला ओवर आने तक मैं इसे बिल्कुल भूल गया।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि स्टोइनिस डीप से ताली बजाते हुए दौड़कर आ रहा है। तभी मुझे अहसास हुआ। बहुत अच्छा लगा।’ कमिंस ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। यह उनके टी-20 कॅरियर की पहली हैट्रिक थी।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए कमिंस ने कहा, ‘मैंने जूनियर स्तर पर कुछ हैट्रिक लगाई है लेकिन आस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं। टी-20 क्रिकेट में एश्टोन एगर और नाथन एलिस भी हैट्रिक लगा चुके हैं इस क्लब में शामिल होकर अच्छा लगा।’

आस्ट्रेलिया के लिए उनसे पहले ब्रेट ली यह कारनामा कर चुके हैं और उस समय भी विरोधी टीम बांग्लादेश ही थी। ली ने 2007 में हैट्रिक बनाई थी। उनके अलावा आयरलैंड के तेज गेंदबाज कुर्टिस कैंफर (2021), श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (2021) और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा भी यह कमाल कर चुके हैं। यूएई के कार्तिक मेयप्पन (2022) और आयरलैंड के जोशुआ लिटिल (2022) के नाम भी टी-20 विश्व कप की हैट्रिक है।

भाषा
एंटीगा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment