KKR vs MI IPL 2024 : नाइट राइडर्स ने मुंबई को 24 रन से हराया

Last Updated 04 May 2024 07:51:40 AM IST

KKR vs MI IPL 2024 : वेंकटेश अय्यर (70) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल टी-20 के कम स्कोर वाले मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया।


मुंबई : अर्धशतकीय पारियों के दौरान रन लेते मनीष पांडे और वेंकटेश अय्यर।

नुवान तुषारा (तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) की अगुआई में अच्छी गेंदबाजी से मुंबई ने कोलकाता की पारी को 19.5 ओवर में 169 रन पर रोक दिया था लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर आउट हो गयी। कोलकाता के लिए मिशेल स्टार्क ने चार जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए।

नरेन और चक्रवर्ती काफी किफायती साबित हुए दोनों अपने चार-चार ओवर के कोटे में एक समान 22 रन दिए और बीच के ओवरों में मुंबई पर दबाव बना दिया। स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर कोलकाता को 10 मैचों में सातवीं जीत दिलाकर टीम को प्लेऑफ के नजदीक पहुंचा दिया।

मुंबई इंडियंस 11 मैचों में आठवें हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन बनाने के अलावा सातवें विकेट के लिए टिम डेविड (24) के साथ 26 गेंद में 49 रन की साझेदारी की।

इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। कोलकाता का 57 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच वेंकटेश और इंपैक्ट प्लेयर मनीष पांडे (42) ने छठे विकेट के लिए 62 गेंद में 83 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी। वेंकटेश ने 52 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए जबकि पांडे ने 31 गेंद में दो चौके और दो छक्के जड़े।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन (13) ने स्टार्क के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने बोल्ड कर उन्हें चलता किया। नमन धीर (11) ने वैभव अरोड़ा के खिलाफ दो चौके लगाए तो वहीं रोहित शर्मा (11) ने स्टार्क की गेंद को दर्शकों के पास भेजा। पांचवें ओवर में चक्रवती ने नमन तो वहीं छठे ओवर में नरेन ने रोहित को स्पिन पर चमका देकर पैवेलियन भेजा।

दोनों अनुभवी स्पिनरों ने इसके बाद भी शिंकजा कसे रखा। मुंबई ने आठवें ओवर में 50 रन पूरे किए लेकिन अगले ओवर में चक्रवर्ती ने तिलक वर्मा (चार) को पैवेलियन की राह दिखायी। नरेन ने नेहाल वढेरा (छह) को आउट कर मुंबई को 70 के स्कोर पर पांचवां झटका दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया और एक रन बनाकर रसेल का शिकार बने।
अब टीम की सारी उम्मीदें सूर्यकुमार और टिम डेविड के कंधों पर थी। सूर्यकुमार ने रसेल के खिलाफ छक्का तो वहीं डेविड ने नरेन के खिलाफ चौका लगाकर दबाव कम किया। 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए अरोड़ा के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाने के दौरान सूर्यकुमार ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। मुंबई ने इस ओवर से 20 रन बटोरे।

सूर्यकुमार 18वें ओवर में रसेल की फुलटॉस गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने दौड़कर अच्छा कैच लपका। इसी ओवर में गेराल्ड कोएत्जी ने छक्का जड़ हाथ खोला। अगले ओवर में स्टार्क ने डेविड से छक्का खाने के बाद अगली चार गेंदों पर डेविड, पीयूष चावला और कोएत्जी को आउट कर कोलकाता की जीत पर मुहर लगा दी। इससे पहले मुंबई के लिए तुषारा ने शुरुआती ओवरों में विकेट झटके तो वहीं बुमराह ने आखिरी ओवरों में तीन विकेट लिए जिससे कोलकाता ने29 रन के अंदर अंतिम पांच विकेट गंवा दिए। तुषारा नेसॉल्ट (चार) अंगकृष रघुवंशी (13) और कप्तान श्रेयस अय्यर (छह) का विकेट झटका।

स्कोर बोर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स -
फिल सॉल्ट का. तिलक बो. तुषारा     05
सुनील नरेन बो. हार्दिक     08
अंगकृष रघुवंशी का. सूर्यकुमार बो. तुषारा     13
श्रेयस अय्यर का. डेविड बो. तुषारा     06
वेंकटेश अय्यर बो. बुमराह     70
रिंकू सिंह का. एंड बो. पीयूष चावला     09
मनीष पांडे का. ब्रेविस बो. हार्दिक     42
आंद्रे रसेल रन आउट     07
रमनदीप सिंह का. कोएत्जी बो. बुमराह     02
मिशेल स्टार्क बो. बुमराह    00
वैभव अरोड़ा (नाबाद)    00
अतिरिक्त -    07
कुल - (19.5 ओवर में सभी आउट)     169
विकेटपतन - 1/7, 2/22, 3/28, 4/43, 5/57, 6/140, 7/153, 8/155, 9/155
गेंदबाजी - तुषारा 4-0-42-3, बुमराह 3.5-0-18-3, कोएत्जी 2-0-24-0, हार्दिक 4-0-44-2, नमन 3-0-25-0, चावला 3-0-15-1

मुंबई इंडियंस -
ईशान किशन बो. स्टार्क     13
रोहित शर्मा का. पांडे बो. नरेन    11
नमन धीर बो. वरुण चक्रवर्ती     11
सूर्यकुमार यादव का. सॉल्ट बो. रसेल     56
तिलक वर्मा का. नरेन बो. वरुण चक्रवर्ती     04
नेहाल वढेरा बो. नरेन    06
हार्दिक पांड्या का. पांडे बो. रसेल     01
टिम डेविड का. श्रेयस बो. स्टार्क     24
जेराल्ड कोएत्जी बो. स्टार्क     08
पीयूष चावला का. नरेन बो. स्टार्क     00
जसप्रीत बुमराह (नाबाद)    01
अतिरिक्त -     10
कुल - (18.5 ओवर में सभी आउट)     145
विकेटपतन - 1/16, 2/38, 3/46, 4/61, 5/70, 6/71, 7/120, 8/144, 9/144
गेंदबाजी - अरोड़ा  3-0-35-2, स्टार्क 3.5-0-33-4, वरुण चक्रवर्ती 4-0-22-2, नरेन 4-0-22-2, रसेल 4-0-30-2

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment