KKRvsMI: मुंबई की हार के बाद बोले हार्दिक पंड्या- लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन से हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हार की वजहों को ढूंढने में थोड़ा समय लगेगा।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (फाइल फोटो) |
मुंबई की टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर आउट हो गयी। टीम के लिए सिर्फ सूर्यकुमार यादव (56) ही बल्ले से बड़ा स्कोर बना पाये।
पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘जाहिर तौर पर हम साझेदारियां नहीं बना सके और विकेट गंवाते रहे। बहुत सारे सवाल है और इन सब का जवाब ढूंढने में थोड़ा समय लगेगा।’’
उन्होंने केकेआर की पारी को 169 रन तक रोकने के लिए गेंदबाजों की तारीफ की।
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया। अगर मैं गलत नहीं हूं तो दूसरी पारी में ओस के कारण विकेट बेहतर हो गया। हमें देखना होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं।’’
इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘आप खेल में संघर्ष करना जारी रखते है। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों से यही कहता हूं। यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन आप चुनौती लेना पंसद करते है।’’
| Tweet |