रितेश देशमुख ने सचिन तेंदुलकर को उनके 51वें जन्मदिन दीं शुभकामनाएं, कहा- आप आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 51वें बर्थडे के मौके पर बुधवार को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
|
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रितेश ने तेंदुलकर के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिसमें दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
रितेश ने पोस्ट में लिखा, ''उस व्यक्ति को... जिसने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है और अभी भी ऐसा कर रहे हैं, उनको जन्मदिन मुबारक हो... डियर सचिन तेंदुलकर...'''
To the man who has inspired a generation and still continues to do so. Happy Birthday Dearest @sachin_rt - #SachinSachin all the way - GOAT pic.twitter.com/k6CCN58mgg
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 24, 2024
एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो रितेश जल्द ही 'मस्ती' फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगे। एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' में भी नजर आएंगे।
उनके पास मराठा साम्राज्य के संस्थापक के बारे में एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 'राजा शिवाजी' भी है।
| Tweet |