ICC World Cup 2023 : बांग्लादेश की अफगानिस्तान पर आसान जीत
आईसीसी विश्वकप (ICC World Cup) मुकाबले में मेहदी हसन मिराज (57 रन और 25 रन पर तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से बांग्लादेश ने शनिवार को अफगानिस्तान को आसानी से छह विकेट से हरा दिया।
![]() बांग्लादेश की अफगानिस्तान पर आसान जीत |
अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवरों में 156 रनों पर सिमट गयी। बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 34.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की आसान जीत के नायक मेहदी हसन मिराज बने, जिन्होंने पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (18),राशिद खान (9) और मुजीब उर रहमान (1) का विकेट लिया और बाद में अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम की जीत को और आसान बना दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नजमुल शांतो 59 रन बना कर नाबाद लौटे।
इससे पहले इब्राहम जरदान (22) और रहमत शाह (18) ने अफगानिस्तान को संतुलित शुरुआत दी थी। जरदान के आउट होने के बाद कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (18) ने शाह के साथ मिलकर स्कोर को एक विकेट पर 83 तक पहुंचा दिया था, मगर शाकिब अल हसन ने जरदान और शाह को आउट कर अफगान टीम को चोट दी, जबकि बाद में मिराज ने शहीदी को विकेट के पीछे आउट कराया और अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 112 रन हो गया। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की पारी डगमगाने लगी और बांग्लादेशी गेंदबाजों की पकड़ मजबूत होती है।
स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : मेहदी हसन मिराज)
अफगानिस्तान :
रहमानुल्लाह गुरबाज का हसन बो मुस्ताफिजूर 47
इब्राहिम जदरान का हसन बो शाकिब 22
रहमत शाह का दास बो शाकिब 18
हशमतुल्लाह शाहिदी का ह्र्दय बो हसन 18
नजीबुल्लाह जदरान बो शाकिब 05
मोहम्मद नबी बो अहमद 06
अजमतुल्लाह उमरजइ बो इस्लाम 22
राशिद खान बो मिराज 09
मुजीब उर रहमान बो मिराज 01
नवीन उल हक का ह्रदय बो इस्लाम 00
फजलहक फारूकी नाबाद 00
अतिरिक्त : 08
कुल : (37.2 ओवर में ऑलआउट) 156
विकेट पतन : 47/1, 83/2, 112/3, 112/4, 122/5, 126/6, 150/7, 156/8, 156/9
गेंदबाजी : अहमद 6-0-32-1, इस्लाम 6.2-1-34-2, रहमान 7-1-28-1, हसन 8-0-30-3, मिराज 9-3-25-3, महमूदुल्लाह 1-0-7-0
बांग्लादेश :
तंजीद हसन रन आउट (नजीबुल्लाह जदरान) 05
लिटन दास बो फारुखी 13
मेहदी हसन मिराज का रहमत बो नवीन 57 नजमुल हुसैन शंटो नाबाद 59
शाकिब अल हसन का फारुखी बो ओमरजाई 14
मुस्तफिजूर रहीम नाबाद 02
अतिरिक्त : 08
कुल : (34.4 ओवर में 4 विकेट) 158
विकेट पतन : 1/19, 2/27, 3/124, 4/146
गेंदबाजी : फारुखी 5-0-19-1, मुजीब उर रहमान 7-0-30-0, नवीन 5.4-0-31-1, राशिद 9-0-48-0, नबी 6-1-18-0, ओमरजई 2-0-9-1
| Tweet![]() |