कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

Last Updated 02 Sep 2021 09:44:42 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।


भारतीय कप्तान विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कप्तान कोहली 22,999 रनों से बल्लेबाजी करने की शुरआत की।

कोहली ने अपने 490वें पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को चौका लगा कर 23,000 के पार पहुंचे।

यह भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तक पहुंचने की तुलना में 32 पारियां कम है। सचिन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 522 पारियां लीं थी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 544 पारियां ली हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ने 551 पारियां ली हैं।

कोहली चौथे टेस्ट के पहले दिन 50 (96 गेंदों पर) की अपनी पारी के दौरान आठ चौके लगाकर दूसरे सत्र में ओली रॉबिन्सन द्वारा आउट किए जाने से पहले काफी ठोस दिखे थे।



कोहली के नाम 96वें टेस्ट मैच में 7,721 टेस्ट रन हैं। उन्होंने 254 वनडे में 12,169 रन बनाए हैं और 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,159 रन बनाए हैं।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment