IPL-12 : सुपरकिंग्स की शानदार जीत

Last Updated 10 Apr 2019 06:15:35 AM IST

दीपक चाहर की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की शीर्ष दो टीमों की जंग में मंगलवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई।


चेन्नई : केकेआर के बल्लेबाज क्रिस लिन को आउट करने पर दीपक चाहर।

चाहर (20 रन पर तीन विकेट), हरभजन सिंह (15 रन पर दो विकेट), इमरान ताहिर (21 रन पर दो विकेट) और र¨वद्र जडेजा (17 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की टीम नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी जो मौजूदा सत्र का तीसरा न्यूनतम स्कोर है।
सुपरकिंग्स ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 43) और अंबाति रायुडू (21) के बीच तीसरे विकेट की 46 रन की साझेदारी की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की। डुप्लेसिस ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। केदार जाधव आठ रन बनाकर नाबाद रहे। आंद्रे रसेल केकेआर के शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 44 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा टीम का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर केकेआर के बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी। नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने हालांकि गैरजिम्मेदाराना शाट भी खेले जिससे टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इस जीत से सुपरकिंग्स की टीम छह मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। नाइट राइडर्स की छह मैचों में यह दूसरी हार है और टीम आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स ने भी सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन (17) का विकेट जल्दी गंवाया। वाटसन ने पीयूष चावला के पहले ओवर में चौका और छक्का जड़ा। उन्होंने तीसरे ओवर में सुनील नरेन का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन अगली गेंद पर स्क्वायर लेग पर चावला को कैच दे बैठे। सुरेश रैना (14) ने नरेन पर छक्के के साथ खाता खोला और फिर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। वह हालांकि नरेन की गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और चावला ने पीछे की ओर दौड़ते हुए बेहतरीन कैच लपका।

कोलकाता नाइट राइडर्स -
क्रिस लिन पगबाधा बो. चाहर     00
सुनील नरेन का. चाहर बो. हरभजन     06
रोबिन उथप्पा का. जाधव बो. चाहर     11
नितीश राणा का. रायुडू बो. चाहर     00
दिनेश कार्तिक का. हरभजन बो. ताहिर     19
शुभमन गिल स्टंप धोनी बो. ताहिर     09
आंद्रे रसेल (नाबाद)    50
पीयूष चावला स्टंप धोनी बो. हरभजन     08
कुलदीप यादव रन आउट     00
प्रसिद्ध कृष्णा का. हरभजन बो. जडेजा     00
हैरी गर्नी (नाबाद)    01     
अतिरिक्त -     04
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर)     108
विकेटपतन - 1/6, 2/8, 3/9, 4/24, 5/44, 6/47, 7/76, 8/76, 9/79 गेंदबाजी - चाहर 4-0-20-3, हरभजन 4-0-15-2, जडेजा 4-0-17-1, कुगेलिन 4-0-34-0, ताहिर 4-0-21-2
चेन्नई सुपरकिंग्स -
शेन वाटसन का. चावला बो. नरेन    17
फाफ डु प्लेसिस (नाबाद)    43
सुरेश रैना का. चावला बो. नरेन    14
अंबाति रायुडू का. राणा बो. चावला     21
केदार जाधव (नाबाद)    08
अतिरिक्त -     08
कुल - (17.2 ओवर में तीन विकेट पर)     111
विकेटपतन - 1/18, 2/35, 3/81
गेंदबाजी - पीयूष चावला 4-0-28-1, कृष्णा 4-0-23-0, सुनील नरेन 3.2-0-24-2, कुलदीप यादव 4-0-16-0, हैरी गर्नी  2-0-20-0

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment