Hina Khan: टीवी स्टार हिना खान को तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देकर चौंकाया

Last Updated 28 Jun 2024 01:30:21 PM IST

टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं।


बता दें कि बीते कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि हिना खान को कैंसर हुआ है और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया।

अब हिना खान (Hina Khan) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। इस खबर के बाद उनके फैंस और कई सेलेब्स परेशान हो गए हैं और एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

हिना ने अपने पोस्ट में लिखा है, सभी को नमस्कार! कई ऐसी अफवाहें आई थीं जिसपर मैं बात करना चाहती हूं। खासकर उन लोगों से जो मुझे प्यार करते हैं। मेरी परवाह करते हैं।  मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। इस चुनौतीपूर्ण निदान के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं.'

समय लाइव डेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment