IPL: घरेलू मैदान पर चार जीत के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी चेन्नई की पिच से नाखुश

Last Updated 10 Apr 2019 10:05:57 AM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने घरेलू मैदान पर अब तक अपने सभी चारों मैच जीतने के बावजूद चेपक की पिच की आलोचना की जिस पर अधिक स्कोर नहीं बन पा रहा है।


चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

मौजूदा चैंपियन चेन्नई ने मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को कम स्कोर वाले मैच में सात विकेट से शिकस्त दी। यह उसकी अपने घरेलू मैदान पर पिछले छह मैचों में पांचवीं और लगातार चौथी जीत है।     

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 108 रन बनाये। चेन्नई ने 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।          

धोनी ने मंगलवार की जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इस तरह के विकेट पर खेलना चाहते हैं। इस पर बहुत कम स्कोर बन रहा है। इससे हमारे बल्लेबाजों के लिये भी थोड़ी परेशानी हो रही है। ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने के कारण हमारे लिये सही संयोजन तैयार करने में थोड़ी परेशानी हो रही है।’’         

धोनी ने इसके साथ ही अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और इमरान ताहिर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘भज्जी जिस मैच में भी खेला उसने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने ताहिर को आजमाया और उसने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी। उसे मुझ पर भरोसा है। वह बहुत अच्छी फ्लिपर करता है। वह (ताहिर) ऐसा गेंदबाज है अगर उसे आप कहो कि इस तेजी से गेंद करनी है तो वह हर बार ऐसा करेगा। ’’

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment