पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक लाने वाले पहलवान सेहरावत का प्रोमोशन, टीटी से बने ओएसडी

Last Updated 15 Aug 2024 12:43:08 PM IST

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले रेसलर अमन सहरावत का अब प्रमोशन हो गया है।


अमन पहलवान सेहरावत का प्रोमोशन

रेलवे में टीटी के पद कार्यरत अमन को अब ओएसडी यानी विशेष कार्याधिकारी खेल बना दिया गया है। उत्तर रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने सहरावत को सम्मानित करते हुए कहा कि फ्री स्टाइल कुश्ती (57 किलोग्राम भार वर्ग) में कांस्य पदक जीतकर सहरावत ने देश को गौरव दिलाया। उनका समर्पण, परिश्रम और दृढ़ता अन्य के लिए प्रेरणादायक है।

उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने उन्हें ओएसडी खेल के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। सहरावत नई दिल्ली में वाणिज्यिक क्लर्क के पद पर तैनात थे। प्रमोशन के साथ ही उनकी सैलरी में भी इजाफा हुआ।
भारतीय रेलवे में एक टीटी की पूरे साल की सैलरी आमतार पर 2.42 लाख रुपये तक होती है, लेकिन OSD के तौर पर उन्हें 4.17 लाख रुपये मिलेंगे।
 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment