South Asian Table Tennis Championship: भारत के लड़कों और लड़कियों ने दक्षिण एशियाई टीटी का टीम खिताब फिर जीता

Last Updated 29 May 2024 11:14:13 AM IST

South Asian Table Tennis Championship: भारत की अंडर-19 लड़कियों की टीम और अंडर-15 लड़कों की टीम ने श्रीलंका की टीम को हराते हुए दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अपने खिताब का बचाव किया।


भारत के लड़कों और लड़कियों ने दक्षिण एशियाई टीटी का टीम खिताब फिर जीता

South Asian Table Tennis Championship: अंडर-19 लड़कियों की टीम ने मेजबान श्रीलंका को 3-0 से हराकर दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।

South Asian Table Tennis Championship: भारतीय टीम ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल की टीम को 3-0 से हराया था। श्रीलंका के कैंडी में कल रात खेले गये मुकाबले में भारत की सयाली वानी ने श्रीलंका की बिमांडी बंडारा को 1-6, 12-10, 11-8 से, पृथिा वर्तिकार ने तमादी क¨वड्या को 7-11, 11-3, 11-7, 6-11, 11-8 से और तनीषा कोटेचा ने दिव्या धरणी को 11-8, 11-7, 11-7 से हराकर खिताब जीता।

South Asian Table Tennis Championship: वहीं अंडर-15 वर्ग के फाइनल में भी भारत की दिव्यांशी बोमिक ने श्रीलंका की योशिनी जयवर्धने को 11-8, 11-7, 11-9 से हराया, इसके बाद सिंड्रेला दास ने शान्या मुथुली को 11-9, 11-9, 11-4 से हराया।

South Asian Table Tennis Championship: अंडर-15 लड़कों के फाइनल में भारत के सार्थक आर्य ने अपने दोनों एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की।

उन्होंने सबसे पहले नविरू नेथसिथा को 11-4, 11-5, 11-5 से हराया।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment