Saudi Pro League: Cristiano Ronaldo ने सऊदी प्रो लीग के एक सत्र में सर्वाधिक गोल का कीर्तिमान बनाया
Saudi Pro League: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने सोमवार को सऊदी प्रो लीग फुटबॉल सत्र का अंत सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड के साथ किया।
![]() दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो |
अल नासर की अल इतिहाद पर 4-2 की जीत के दौरान रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने विजेता टीम की ओर से दो गोल दागे।
इसके साथ ही लीग में उनके (Cristiano Ronaldo) गोलों की संख्या 35 हो गई जो 2019 में बनाए अब्दररजाक हमदल्लाह के पिछले रिकॉर्ड से एक गोल अधिक है।
अल नासर की टीम 82 अंक के साथ लीग में दूसरे स्थान पर रही। टीम स्थानीय दावेदार अल हिलाल से 14 अंक पीछे रही जिसने दो हफ्ते से भी अधिक समय शेष रहते चैंपियनशिप जीत ली थी और सोमवार को सत्र का अंत 34 दौर की लीग में अजेय रहते हुए किया। टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में अल वेहदा को 2-1 से हराया।
अल हिलाल की टीम नेमार की गैरमौजूदगी में भी विरोधी टीमों पर आसानी से दबदबा बनाने में सफल रही।
नेमार पिछले साल अगस्त में पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़कर इस टीम से जुड़े थे लेकिन अक्टूबर में एसीएल की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए।
| Tweet![]() |