Singapore Open: सिंगापुर ओपन बैडमिंटन में डेनमार्क की जोड़ी ने किया उलटफेर, सात्विक-चिराग की जोड़ी की अप्रत्याशित हार

Last Updated 29 May 2024 10:58:44 AM IST

Singapore Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की नंबर एक पुरुष जोड़ी को मंगलवार को यहां सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के शुरुआती दौर में डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टरगार्ड के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा।


सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक सात्विक और चिराग की जोड़ी ने इस महीने की शुरुआत में थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था।

भारतीय जोड़ी हालांकि विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज जोड़ी के खिलाफ 47 मिनट के संघर्ष में 20-22 18-21 से हार गयी। 

इस सुपर 750 स्तर के टूर्नामेंट के पहले दौर में इस जोड़ी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी निराशा का सामना करना पड़ा। आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भी अपने-अपने वर्ग में पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रहे।

महिला एकल रैंकिंग में 41वें स्थान पर काबिज आकर्षी को थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग से 7-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि पुरुष एकल में 42वीं रैंकिंग के खिलाड़ी राजावत ने हांगकांग के ली चेउक यियू से करीबी मुकाबले में 21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

रुतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी भी चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन से 12-21, 21-12, 13-21 से हार गयी।

असित सूर्या और अमृता प्रमथेश भी मिश्रित युगल में हांगकांग के ली चून हेई रेजिनाल्ड और एनजी त्ज याउ से 8-21, 17-21 से हार गए।

भाषा
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment