India Open 2024: ली च्युक ने श्रीकांत को किया बाहर, सात्विक-चिराग जीते

Last Updated 18 Jan 2024 06:46:12 AM IST

India Open 2024" दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत बुधवार को पुरुष एकल के पहले दौर में हांगकांग के ली च्युक यीयु के खिलाफ सीधे गेम में हार गए जिससे इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन में उनकी चुनौती समाप्त हो गई।


नई दिल्ली : इंडिया ओपन बैडमिंटन में मैच के दौरान भारत के चिराग व सात्विक।

दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी ली च्युक के खिलाफ 47 मिनट में 22-24, 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। ली च्युक के खिलाफ श्रीकांत की चार मैचों में यह तीसरी हार है।

एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन सात्विक और चिराग की जोड़ी को पहले दौर में फैंग चीह ली और फैंग जेन ली की चीनी ताइपे की दुनिया की 24वें नंबर की जोड़ी को एक घंटे और 18 मिनट में 21-15, 19-21, 21-16 से हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा।

वहीं अनुभवी अश्विनी पोनप्पा और युवा तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी को महिला युगल के पहले दौर के कड़े मुकाबले में जोंगकोलफान किटिथराकुल और राविंडा प्राजोंजाई की थाईलैंड की जोड़ी से शिकस्त झेलनी पड़ी। अश्विनी और तनीषा की दुनिया की 20वें नंबर की जोड़ी को जोंगकोलफान और राविंड की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 5-21, 21-18, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया की आन से यंग ने बेहद कड़े मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को तीन गेम में हराकर टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग ने पहले दौर के मुकाबले में इंतानोन के खिलाफ 16-21, 21-13, 21-16 से जीत दर्ज की। आन से यंग इस मुकाबले के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर जूझती नजर आईं और उन्होंने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह अभी पैर की चोट से पूरी तरह नहीं उबरी हैं।

श्रीकांत शुरुआत में अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने तेजतर्रार खेल दिखाया जबकि उनके स्मैश और ड्रॉप शॉट भी काफी सटीक थे जिससे हांगकांग के खिलाड़ी को काफी परेशानी हुई।  श्रीकांत ने कहा, ‘मैंने काफी गलतियां की। पहले गेम में 22-21 के स्कोर पर गेम किसी की भी झोली में जा सकता था। मुझे मौके मिले लेकिन मैं अहम लम्हों पर इनका फायदा उठाने में नाकाम रहा।’

अश्विनी और तनीषा की दुनिया की 20वें नंबर की जोड़ी को जोंगकोलफान और राविंड की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 5-21, 21-18, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी और तनीषा की जोड़ी शुरुआत में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आई। दोनों ने कई शॉट बाहर मारे और नेट पर उलझाए। उनके पास थाईलैंड की जोड़ी के तेजतर्रार खेल का कोई जवाब नहीं था। मैच आगे बढ़ने के साथ भारतीय जोड़ी लय हासिल करने में सफल रही लेकिन लगातार गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। िनी ने कहा, ‘हमने मुकाबले में काफी गलतियां की। इस स्तर पर आप इस तरह गलतियां नहीं कर सकते। हमने लय में आने में भी समय लिया और कई शॉट नेट पर और बाहर मारे।’

महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग इस मुकाबले के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर जूझती नजर आईं और उन्होंने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह अभी पैर की चोट से पूरी तरह नहीं उबरी हैं। आन से यंग ने कहा, ‘फिलहाल मेरा पैर पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है लेकिन मैं अधिक से अधिक अभ्यास कर रही हूं और अच्छा खेल रही हूं। मुझे विास है कि आने वाले दिनों में यह ठीक हो जाएगा। मैं शत प्रतिशत फिट नहीं हूं लेकिन 60-70 प्रतिशत ठीक हो गई हूं।’

इंतानोन ने कहा, ‘मैं अच्छा खेली। वह काफी थकी हुई थी लेकिन वापसी करते जीत दर्ज करने में सफल रही। चोट के बाद वापसी करते हुए यह मेरा दूसरा ही टूर्नामेंट है इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’ जापान की आया ओहोरी और नोजोमी ओकुहारा ने पहले दौर में मुकाबलों में सीधे गेम में जीत दर्ज की। ओहोरी ने अपनी हमवतन नात्सुकी निदाइरा को 21-14, 21-18 से हराया जबकि ओकुहारा ने मलयेशिया की थेट हतार थुजार को 21-11, 21-12 से शिकस्त दी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment