Spanish Football League La Liga 2024: रियाल मैड्रिड और गिरोना का अजेय अभियान जारी

Last Updated 04 Jan 2024 01:09:52 PM IST

रियाल मैड्रिड और गिरोना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष दो स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की।


रियाल मैड्रिड और गिरोना का अजेय अभियान जारी

इन दोनों टीम ने बुधवार को अपने-अपने मैच जीते। इससे उनके 19 मैच में 48 अंक हो गए हैं जबकि तीसरे स्थान की टीम एटलेटिको मैड्रिड के उनसे 10 अंक कम हैं। रियाल मैड्रिड गोल अंतर में गिरोना से आगे शीर्ष पर काबिज है।

रियाल मैड्रिड ने एंटोनियो रुडिगर के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से अपने घरेलू मैदान पर मलोर्का को 1-0 से हराया।

वीनीसीयस जूनियर ने चोट से उबरकर इस मैच में वापसी की।

इस सत्र में स्पेनिश फुटबॉल लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली गिरोना की टीम ने इवान मार्टिन के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड को 4-3 से हराया।

एटलेटिको की तरफ से तीनों गोल अलवारो मोराता ने किये।

अन्य मैचों में सेल्टा विगो ने रियाल बेटिस को 2-1 से जबकि ग्रेनाडा ने कैडिज को 2-0 से हराया।

एपी
मैड्रिड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment