Senior Artistic Gymnastics National: दीपा कर्माकर चमकीं, रेलवे ने महिला टीम वर्ग में जीता गोल्ड

Last Updated 04 Jan 2024 12:44:26 PM IST

ओलंपियन दीपा कर्माकर ने सीनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन ऑलराउंड प्रदर्शन में कुल 49.55 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।


महिला टीम वर्ग में रेलवे 182.60 अंकों के साथ चैंपियन बनी।

भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्टेडियम स्थित जिम्नास्टिक सेंटर में दूसरे दिन महिला वर्ग में महाराष्ट्र 169.95 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पश्चिम बंगाल 166.80 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मेजबान ओडिशा 164.65 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा।

पदक समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधीर मितल मौजूद थे।

त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व कर रहीं दीपा ने कुल 49.55 अंक हासिल किए। उन्‍होंने वॉल्ट पर 13.40, अनइवन बार्स पर 10.65, बैलेंस बीम पर 13.10 और फ्लोर एक्सरसाइज पर 12.40 रिकॉर्ड किया।

ऑल-अराउंड श्रेणी में शीर्ष पर रहने पर खुशी जताते हुए दीपा ने कहा, "मैं आठ साल बाद सीनियर नेशनल में प्रतिस्पर्धा कर रही हूं, मुझे इससे बहुत अच्छा लग रहा है, और मैं अपने आज के प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं। मैं कल अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी।"

उन्‍होंने कहा, "यहां जिमनास्टिक सेंटर देखना वाकई बहुत अच्छा है और मुझे यकीन है कि यह बहुत सारे ओलंपिक और एशियाई खेलों के जिमनास्ट तैयार करेगा। मैं इस केंद्र के निर्माण और एथलीटों के लिए खेल संस्कृति बनाने के लिए ओडिशा सरकार को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।"

रेलवे की प्रणति दास (47.00) और स्वास्तिका गांगुली (45.30) ऑल-अराउंड में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। प्रणति ने वॉल्ट पर 12.80, अनइवन बार्स पर 10.60, बैलेंस बीम पर 11.50 और फ्लोर एक्सरसाइज पर 12.10 रिकॉर्ड किए, जबकि उनकी टीम की साथी स्वास्तिका ने वॉल्ट पर 12.80, अनइवन बार्स पर 9.15, बैलेंस बीम पर 11.70 और फ्लोर एक्सरसाइज पर 11.65 अंक हासिल किए।

गुरुवार को सीनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप के अंतिम दिन पुरुष और महिला दोनों वर्गों के व्यक्तिगत जिमनास्ट एक्शन में होंगे।
 

आईएएनएस
भुवनेश्‍वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment