‘मैं संन्यास ले रही हूं’ लिखकर सिंधु ने सबको चौंकाया

Last Updated 03 Nov 2020 03:58:57 AM IST

विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को सोशल मीडिया पर ‘मैं संन्यास ले रही हूं’ लिख कर सनसनी फैला दी लेकिन उन्होंने लंबे बयान में स्पष्ट किया कि वह वास्तव में कोविड-19 महामारी के कारण फैली ‘नकारात्मकता, डर और अनिश्चितता’ से संन्यास ले रही है।


विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु

ओलेपिक में रजत पदक जीतने वाली यह खिलाड़ी फिलहाल लंदन स्थित गेटोरेड स्पोर्ट्स साइंस इंस्टीट्यूट में अपने पोषण और फिटनेस की जरूरतों पर काम कर रही है।
उन्होंने अपने पोस्ट में की शुरुआत मे लिखा ‘डेनमार्क ओपन आखिरी कड़ी थी। मैं संन्यास ले रही हूं।’ सिंधु ने लिखा, ‘मैं आज आपको लिख रहा हूं कि मेरा सफर अभी पूरा नहीं हुआ है। डेनमार्क ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व करना इस मामले में आखिरी कड़ी रहा।’ सिधु ने कहा, ‘मैं आज के दौर की अशांति से संन्यास ले रही हूं, मैं नकारात्मकता, डर और अनिश्चितता से संन्यास ले रही हूं। मैं उस अज्ञात चीज से संन्यास ले रही हूं जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं स्वच्छता मानकों के खराब स्तर और वायरस के प्रति हमारे अभावपूर्ण रवैये से संन्यास लेना चाहती हूं।’ मार्च में ऑल इंग्लैंड के रूप में अपना पिछला टूर्नामेंट खेलने वाली यह स्टार खिलाड़ी जनवरी में विश्व टूर के एशिया चरण से वापसी की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘यह महामारी मेरे लिए आंखें खोलने वाली रही। मैं विरोधी खिलाड़ियों को चुनौती पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं, पूरे दमखम के साथ आखिरी शॉट तक पूरा जोर लगा सकती हूं। मैं पहले भी ऐसा कर चुकी हूं, मैं दोबारा भी ऐसा कर सकती हूं।’

उन्होंने लिखा, ‘मगर मैं कैसे इस न दिखने वाले वायरस को कैसे हराऊं, जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया हैं ? हम कई महीनों से घर में है और हर बार बाहर जाने के लिए हम अपने आप से ही सवाल करते हैं।’ सिंधु ने बताया कि उन्होंने इस पोस्ट की शुरुआत ‘मैं संन्यास ले रही हूं’ से इसलिए किया ताकि इस खतरनाक वायरस कर सामना कर रहे अधिक लोगों तक उनकी बात पहुंचे। उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में लिखा, ‘मैंने आपकी धड़कनों को बढ़ाया होगा, अभूतपूर्व समय के लिए अभूतपूर्व उपायों की आवश्यकता होती है। मुझे लगता है कि मुझे आप लोगों को मेरी बातों पर विचार करने की जरूरत है।’
खेल मंत्री रिजिजू ने सिंधु को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘सिंधु आपने वास्तव में मुझे एक छोटा सा झटका दे दिया था। मैं इस बात को लेकर आस्त हूं कि आपके पास देश के लिए कई खिताब जीतने की ताकत और इच्छाशक्ति है।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment