उत्तराखंड में नर्स हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, ADG ने किया खुलासा

Last Updated 16 Aug 2024 04:22:24 PM IST

हाल ही में उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक नर्स के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना का खुलासा होने पर एडीजी एपी अंशुमान ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि नर्स के साथ हुई घटना चिंताजनक है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


एडीजी एपी अंशुमान ने कहा कि इस घटना को कोलकाता की घटना से नहीं जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि उत्तराखंड में यह दुर्लभ घटना है। उत्तराखंड एक शांतिप्रिय राज्य है। यहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाती है। पुलिस और राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लगातार बनाए रखने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है। साथ ही पुलिस सभी कामकाजी महिलाओं से गौरा देवी ऐप का इस्तेमाल करने की अपील करती है ताकि महिला सुरक्षा का समाधान हो सके।

बता दें कि तस्लीम उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर काम करती थी। तस्लीम पिछले महीने 30 जुलाई से लापता थी। 31 जुलाई को उसकी बहन ने रुद्रपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो एक के बाद एक कई परतें खुलती चली गईं। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो तस्लीम 30 जुलाई को इंदिरा चौक, रुद्रपुर से ऑटो में जाती हुई नजर आई। लेकिन वह अपने घर यानी वसुंधरा अपार्टमेंट नहीं पहुंची।

पुलिस ने बुधवार 14 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला मजदूर है। नर्स का शव उत्तर प्रदेश की सीमा पर मिला था। तस्लीम जहां का शव पिछले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के डिबडिबा इलाके में वसुंधरा एन्क्लेव के पास खाली प्लॉट में मिला था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया लेकिन रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment