ENG vs AUS : टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर दिन रात्रि मैच खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड

Last Updated 12 Mar 2025 08:15:51 AM IST

ENG vs AUS :ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वषर्गांठ पर 11 से 15 मार्च 2027 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलेंगे।


टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर दिन रात्रि मैच खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को घोषणा की कि यह ऐतिहासिक मैच एमसीजी में पुरुष टीमों के बीच होने वाला पहला दिन रात्रि मैच होगा।

इस ऐतिहासिक स्टेडियम में ही 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच 1977 में शताब्दी टेस्ट मैच भी एमसीजी पर आयोजित किया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों मैच में 45 रन के समान अंतर से जीत हासिल की थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘एमसीजी में टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वषर्गांठ के अवसर पर एक बड़े मैच का आयोजन किया जाएगा।

इसका आयोजन दूधिया रोशनी में होगा जो खेल की समृद्ध विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास दोनों का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा।’

उन्होंने कहा, ‘इससे अधिक से अधिक दर्शकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी और इस मैच का आनंद लेना शानदार अनुभव होगा।’

ऑस्ट्रेलिया नवम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 2025-26 एशेज श्रृंखला की मेजबानी करेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 13 दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 12 मैच में उसने जीत हासिल की है। इनमें से आठ मैच का आयोजन एडिलेड में किया गया।

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment