CM धामी ने देहरादून में किया ध्वजारोहण, प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्र नायकों को किया याद

Last Updated 15 Aug 2024 11:18:48 AM IST

पूरा देश देश का 78वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ देश की आजादी का रंग दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आजादी के जश्न को हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासकीय आवास परिसर में मुख्यमंत्री धामी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्वाधीनता संग्राम रूपी महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्र नायकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। और ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में हम सबको अपना योगदान देना है। उत्तराखण्ड इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा जारी एसडीजी रिपोर्ट में उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों के घरों की छतों पर, गाड़ियों पर, चेहरों पर देश की आन बान और शान हमारा तिरंगा दिखाई दे रहा है। आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment