International Yoga Day 2024: धामी बोले- योग से लाभान्वित हो रहे हैं करोड़ों लोग
International Yoga Day 2024: भगवान भोलेनाथ को योग का आदिगुरु माना जाता है। चिकित्सा और उपचार में भी भोलेनाथ के अलावा दूसरा कोई नहीं दिखता।
![]() आदि कैलाश की पवित्र भूमि पर पार्वती कुंड की पूजा करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। |
शुक्रवार को आदि कैलाश में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10वें अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव में अनुलोम-विलोम किया।
इसके साथ ही पड़ोसी देश नेपाल, तिब्बत और चीन को योग के लिए आगे आने का भी अप्रत्यक्ष तौर पर संदेश देने का काम किया। सीएम ने आदि कैलाश में पूजा-अर्चना की और पार्वती सरोवर के पवित्र जल से आचमन किया।
सीएम ने कहा कि हमारे देश द्वारा समस्त वि को दी गई योग रूपी अमूल्य धरोहर से आज करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर हम सभी शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शक्ति के लिए योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लें।
अपने संक्षिप्त संबोधन में सीएम ने कहा कि पार्वती सरोवर, आदि कैलाश में मनाए गए योग दिवस के आगे चलकर बहुत शानदार परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री और आप लोगों के सहयोग से संभव हो पाया है।
| Tweet![]() |