उत्तराखंड त्रासदी : झील के निरीक्षण के लिए अब 2 टीमें और पहुंचीं

Last Updated 20 Feb 2021 10:38:42 PM IST

उत्तराखंड के चमोली में हाल ही में आए सैलाब के बाद ऊपरी इलाकों में बनी झील के विस्तृत सर्वेक्षण के बाद आईटीबीपी और डीआरडीओ की टीम शनिवार को अपना निरीक्षण पूरा करके जोशीमठ लौट आई हैं। यह टीमें बहुत जल्द ही उत्तराखंड और केंद्र सरकारों को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।


उत्तराखंड त्रासदी : झील के निरीक्षण के लिए अब 2 टीमें और पहुंचीं

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीम रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों के साथ बुधवार को मुरेंडा पहुंची थी, जहां प्राकृतिक झील का निर्माण हुआ है।

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) और वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी की टीमें शनिवार को झील के निर्माण वाले स्थान पर पहुंची और इसी समय पहली से मौजूद टीम ने अपना निरीक्षण पूरा कर लिया था।

आईटीबीपी टीम नई टीमों को भी सहायता प्रदान करेगी।



आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने कहा, "एक बार सभी एजेंसियों का सर्वेक्षण पूरा हो जाने के बाद, रिपोर्ट का आकलन भविष्य के पाठ्यक्रम के लिए किया जाएगा।"

पांडे ने कहा कि कीचड़ के कारण मार्ग बहुत जोखिम भरे हैं और केवल सुबह की आवाजाही ही संभव है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न भूस्खलन क्षेत्रों को एक बड़ा खतरा करार दिया।

संयुक्त टीम का नेतृत्व प्रथम बटालियन आईटीबीपी के सेकेंड-इन-कमांड अनिल डबराल ने किया।

आईटीबीपी और डीआरडीओ (एसएएसई) द्वारा ऋषिगंगा के ऊपर बनी इस झील के एक संयुक्त सर्वेक्षण का उद्देश्य बुनियादी बिंदुओं की व्यवहार्यता का आकलन करना है, जिसमें इस बात का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यहां पर अस्थायी हेलिपैड को बनाया जा सकता है। इसके अलावा इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि क्या इस क्षेत्र में मौजूदा जल चैनल के अलावा भी एक अन्य चैनल बनाया जा सकता है, जिसके माध्यम से पानी को इस झील से निकाला जा सके।

इस बीच उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन परियोजना की आपदाग्रस्त सुरंग को साफ करने का काम बचाव दल ने शनिवार को भी जारी रखा। बचाव दल ने अधिक शवों को खोजने के लिए अन्य स्थानों की भी तलाशी ली।

पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि भारी पानी और कीचड़ के कारण सुरंग के अंदर खुदाई का काम धीमी गति से चल रहा है, जहां 25 से 35 लोग दबे हुए हो सकते हैं और इन लोगों में से 13 के शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं।

सुरंग को पहले ही 166 मीटर गहरी और ढलान से छह मीटर के स्तर तक खोदा गया है। अधिकारियों ने कहा कि सुरंग से लगातार पानी बाहर निकाला जा रहा है।

बचाव दल ने शुक्रवार को जोशीमठ के पास हेलंग क्षेत्र में एक शव बरामद किया था। बचाव दल ने 142 लापता व्यक्तियों की खोज के लिए अपने खोज अभियान में डॉग स्क्वॉड, दूरबीन, राफ्ट और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया है। ऋषिगंगा नदी में 7 फरवरी को आए जलप्रलय के बाद लगभग 204 व्यक्ति लापता हो गए थे।

गुरुवार को सुरंग के अंदर दो शवों की बरामदगी के बाद अब तक कुल 62 शव बरामद किए गए हैं। सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ की मौजूदगी के कारण खुदाई का काम बाधित हो रहा है। भारी कीचड़ की उपस्थिति और शवों को अधिकतम देखभाल के साथ बाहर निकालने के लिए बरती जा रही एहतियात के तौर पर ऑपरेशन धीमी गति से चल रहा है।

सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं और यह सुरंग के एक हिस्से को खोलने में कामयाब रहे हैं और उनका खोज अभियान (सर्च ऑपरेशन) अभी भी जारी है।

आईएएनएस
चमोली (उत्तराखंड)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment