आलमबाग बस स्टैंड से महिला का अपहरण और हत्या, पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी ढेर

Last Updated 22 Mar 2025 08:16:57 AM IST

लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड से एक महिला का अपरहण कर उसकी हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी मारा गया, जबक‍ि दूसरे को गिरफ्तार कर ल‍िया गया।


आलमबाग बस स्टैंड से महिला का अपहरण और हत्या, पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी ढेर

महिला का आलमबाग बस स्टैंड से अपहरण कर लिया गया था और बाद में उसकी हत्या कर शव को आम के बाग में फेंक दिया गया था।

महिला की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सबसे पहले आरोपी दिनेश को गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य आरोपी अजय पुलिस की पकड़ से बाहर था। इसके बाद पुलिस ने अजय की तलाश तेज कर दी और उसे गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश डालनी शुरू कर दी।

इस दौरान मलिहाबाद के देवा रेस्टोरेंट के पास पुलिस और आरोपी अजय का सामना हुआ। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोली चलाई, जिससे अजय घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी अजय को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल ले गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

अजय पर पहले से ही 23 गंभीर मुकदमे दर्ज थे, वह पहले भी बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका था। पुलिस द्वारा उसे पकड़ने के लिए 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

इस मामले की जांच में पुलिस के सात कर्मियों को लापरवाही के लिए दोषी पाया गया, जिसके बाद उनकी खिलाफ कार्रवाई की गई।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment