UP Budget Session: बजट सत्र से पहले सपा नेताओं का जोरदार प्रदर्शन, कुंभ समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा; CM योगी बोले- हार की खुन्नस...

Last Updated 18 Feb 2025 11:40:19 AM IST

यूपी विधानसभा में मंगलवार से बजट सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया।


राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी समाजवादी पार्टी के सदस्य हंगामा करते रहे और लगातार नारेबाजी करते रहे।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सपाइयों के हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बजट सत्र की शुरुआत होने से पहले सपा के सदस्यों ने प्रदर्शन की तैयारी कर रखी थी।

हाथों में बैनर और तख्तियां लिये सपा सदस्य नारे लगा रहे थे ''लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी’’ और ‘‘आरक्षण विरोधी, दलित विरोधी, संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी।’’

सपा के वरिष्ठ सदस्य सुधाकर सिंह तथा एच एन सिंह पटेल ने बताया कि पार्टी के विधायकों ने संभल और कुंभ समेत तमाम मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को लेकर धरना दिया है।

सपा विधायक अतुल प्रधान अपने को बेड़ियों में जकड़ कर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका जिस तरह से भारतीयों का अपमान कर रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में गगरी और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। गगरी में लिखा था कि यह नैतिकता का अस्थि कलश है। वहीं तख्तियों में विभिन्न नारे लिखकर भाजपा पर प्रदेश में भाईचारा मिटाने का आरोप लगाया।

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने साइकिल में मटकी टांग रखी थी, जिस पर लिखा था नैतिकता का अस्थि कलश। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने अभिभाषण में सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की चर्चा भी की है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही 12:30 तक के लिए स्थगित कर दी गई।
 

 



सपा के वरिष्ठ सदस्य अमिताभ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कुंभ में मृतकों, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के फर्जी आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार कुंभ मामले पर सदन में चर्चा कराए।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार को जन विरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा, ''यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है।''

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हार की हताशा से परेशान विपक्ष अपनी खुन्नस को सदन पर नहीं उतारेगा, बल्कि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में सकारात्मक योगदान करेगा।

सीएम ने कहा कि अभिभाषण व बजट महत्वपूर्ण मुद्दे होते हैं, जिसमें विपक्ष ही नहीं, बल्कि सदन का हर सदस्य अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख सकता है। इसके अलावा भी विपक्ष जिस मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा, सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम चाहते हैं कि सदन सार्थक चर्चा का मंच बने।

20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का यूपी का सामान्य बजट सदन में प्रस्तुत होगा। सदन 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत कम क्षण आए हैं, जब इतने लंबे समय के लिए सदन आहूत किया गया हो। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो, यह केवल सत्ता पक्ष का नहीं, बल्कि विपक्ष का भी महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने आशा जताई कि सदन चर्चा-परिचर्चा का मंच बने।

विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह इस वर्ष का पहला सत्र है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से आज सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वह दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद औपचारिक विधायी कामकाज होगा।
 

भाषा/आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment