Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Last Updated 18 Feb 2025 08:42:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ में सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।


महाकुंभ में सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मेला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। मेला समापन की ओर बढ़ रहा है। लेकिन, अभी भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। हालांकि, संगम तट पर पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में भी कड़ी सुरक्षा रहेगी। जिससे किसी भी श्रद्धालु को स्नान करने के दौरान दिक्कत न हो।  

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने बातचीत के दौरान कहा, "आज करीब 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। करीब 1.30 लाख वाहनों से लोग पहुंचे हैं। देखा जा रहा है कि ज्यादातर श्रद्धालु वाहनों से आ रहे हैं, खासकर बड़े वाहनों से। इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण ट्रेनों का समय बदला गया और इसका असर पूरे दिन महसूस किया गया।"

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, "आज करीब 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है और हर जगह पुलिस की व्यवस्था बेहतरीन रही है। किसी भी तरह की असुविधा की कोई खबर नहीं है। आने वाले दिनों में पवित्र स्नान जारी रहने तक पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखेगी। महाकुंभ मेला में तीन अमृत स्नान हो चुके हैं। अब महाशिवरात्रि को लेकर स्नान बाकी है। उस दिन भारी भीड़ आने की संभावना है। हमारी ओर से श्रद्धालुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम भी शुरू हो चुके हैं। रूट डायवर्ट को लेकर बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को प्राथमिकता देने का निर्देश भी दिए गए हैं। जिससे किसी छात्र को परीक्षा सेंटर पर जाने में कोई दिक्कत न हो।

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment