Sambhal : संभल से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर चला बुलडोजर

Last Updated 21 Dec 2024 07:39:55 AM IST

Sambhal : संभल जिले के दीपा सराय मोहल्ले में संभल से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) के आवास के बाहर बनी सीढ़ियों को शुक्रवार को बुलडोजर ने गिरा दिया।


संभल से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर चला बुलडोजर

पिछले 15 दिनों से संभल के अलग-अलग इलाकों में नालों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। शुक्रवार को भी भारी पुलिस बल की मदद से सांसद के आवास की सीढ़ियां गिरा दी गईं।

इससे पहले बिजली विभाग ने संभल से लोकसभा सदस्य जिया उर रहमान पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है और कथित बिजली चोरी के लिए उनके आवास की बिजली भी काट दी है।

अधिकारियों ने कहा कि सांसद के खिलाफ बृहस्पतिवार को विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

उन्होंने बताया कि उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क पर भी दीपा सराय इलाके में उनके घर पर निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।

आईएएनएस
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment