पुलिस को धमकी देने का आरोपी दक्षिणपंथी संगठन का सदस्य गिरफ्तार

Last Updated 12 Aug 2024 09:06:14 AM IST

गाजियाबाद जिले के नंद ग्राम क्षेत्र से रोहिंग्या बांग्लादेशी मुसलमानों को 72 घंटे के अंदर भारत से बाहर निकालने के लिए एक वीडियो जारी कर धमकी देने के आरोप में रविवार को एक हिंदू दक्षिणपंथी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस को धमकी देने का आरोपी दक्षिणपंथी संगठन का सदस्य गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने हिंदू वीर सेना से जुड़े सत्यम पंडित को एक वीडियो प्रसारित करने और रोहिंग्या बांग्लादेशी मुसलमानों को भारत से बाहर निकालने के लिए 72 घंटे का समय देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सत्यम ने पुलिस को अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुनौती दी थी।

हिंदू रक्षा दल के भूपेंद्र चौधरी उर्फ ​​पिंकी और उसके समर्थक बादल उर्फ ​​हरिओम को शनिवार को यहां रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोगों के एक समूह पर हमला करने और उनकी झुग्गियों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें रविवार को जेल में पेश किए जाने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

आरोपियों ने दावा किया था कि जिन लोगों पर हमला किया गया वे बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। शुक्रवार को शहर के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में गुलधर रेलवे पुलिस स्टेशन के पास उनकी झुग्गियों को तोड़कर आग लगा दी गई थी।

मिश्रा ने कहा कि कुछ और हमलावरों की पहचान की जानी है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों पर हमला किया गया वे बांग्लादेशी नहीं हैं। इस मामले में पिंकी और 20 अन्य के खिलाफ दंगा भड़काने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 

भाषा
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment