Happy Birthday Ram Charan: मुंह में जलती बीड़ी, तीखे तेवर...राम चरण के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, ‘PEDDI’ का फर्स्ट लुक आउट

Last Updated 27 Mar 2025 11:07:35 AM IST

अभिनेता राम चरण के जन्मदिन के अवसर पर ‘आरसी 16’ के निर्माताओं ने उनकी अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर और शीर्षक जारी कर दिया है।


निर्माताओं ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म का नाम 'पेड्डी' है।

राम चरण की 16वीं फिल्म के निर्देशक बुची बाबू सना ने फिल्म टाइटल के साथ ही अभिनेता का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। बुची बाबू सना ने राम चरण के दो पोस्टर जारी किए। पहले में राम चरण का क्लोज अप है, जबकि दूसरे में रेड और ब्लू कलर की स्ट्राइप्ड शर्ट पहने दिख रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में कोई हथियार भी नजर आ रहा है। राम चरण लकड़ी का एक तख्ता पकड़े दिखाई दिए हैं। दोनों ही पोस्टर में उनके बाल, दाढ़ी बढ़े हुए और चेहरे पर गंभीर भाव हैं। अभिनेता का किरदार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के किरदार से मिलता नजर आया।

पोस्टर को अभिनेता राम चरण ने शेयर करते हुए लिखा, “पहचान की लड़ाई!”

फिल्म की यूनिट के करीबी सूत्रों का दावा है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है, जिसका बजट ज्यादा है, लुभावने सीन्स हैं और मॉडर्न टेक्निक से लबरेज एक्शन सीन्स हैं। कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार भी ‘पेड्डी’ में महत्वपूर्ण और पावरफुल किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म का निर्माण वेंकट सतीश किलारू ने मैत्री मूवी मेकर्स के साथ किया है। बहुप्रतीक्षित फिल्म में राम चरण के साथ अभिनेत्री जान्हवी कपूर, शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के संगीत को संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया है, जबकि इसके सीन कैमरामैन आर. रत्नावेलु ने शूट किए हैं। अविनाश कोल्ला फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर हैं।

सिनेमाघरों में पेड्डी कब रिलीज होगी इसे लेकर फिल्म निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है।

राम चरण की हालिया रिलीज फिल्म राजनीतिक-थ्रिलर 'गेम चेंजर' है, जिसमें वह एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नजर आए। फिल्म में राम चरण के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment