न्यूट्रोजेना ने श्रद्धा कपूर को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

Last Updated 28 Mar 2025 10:31:22 AM IST

श्रद्धा कपूर ने न्यूट्रोजेना के नवीनतम विज्ञान-समर्थित स्किनकेयर इनोवेशन, हाइड्रो बूस्ट सनस्क्रीन एसपीएफ 50 का अनावरण किया और ब्रांड की नई एंबेसडर के रूप में शामिल हुईं।


डर्मेटोलॉजिस्ट-रेकमेंडेड और विज्ञान-आधारित ग्लोबल स्किनकेयर ब्रांड न्यूट्रोजीना ने गुरूवार को अपनी नई ब्रांड फिलोसॉफी ‘ब्यूटी टू ए साइंस’ को लॉन्च किया।

इस अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार श्रद्धा कपूर को भारत में ब्रांड की नई एंबेसडर के रूप में शामिल किया गया। मुंबई में आयोजित ‘ब्यूटी विद नो कॉम्प्रोमाइज’ इवेंट में न्यूट्रोजीना ने अपने नवीनतम इनोवेशन – हाइड्रो बूस्ट सनस्क्रीन, एसपीएफ 50 को लॉन्च किया, जो वेटलेस सन प्रोटेक्शन प्रदान करती है और गहराई तक  हाइड्रेशन देती है।

इस कार्यक्रम में श्रद्धा कपूर, डॉ. पुनीत सराओगी (चीफ डर्मेटोलॉजिस्ट, एवरीथिंग स्किन एंड हेयर क्लिनिक) और पृथ्वी (प्रिंसिपल साइंटिस्ट, आरएंडडी स्किन हेल्थ, केनव्यू) के साथ ‘ब्यूटी विद नो कॉम्प्रोमाइज’ पर एक पैनल चर्चा हुई। इस चर्चा में उपभोक्ताओं द्वारा रोजमर्रा की स्किनकेयर में किए जाने वाले समझौतों पर चर्चा की गई और सोशल ट्रेंड्स के मुकाबले विज्ञान-आधारित फॉर्मुलेशन, प्रभावशीलता, और डर्मेटोलॉजिस्ट-समर्थित समाधानों को प्राथमिकता देने के महत्व को रेखांकित किया गया।

ब्रांड की नई सोच ‘ब्यूटी विद ए साइंस’ पर टिप्पणी करते हुए  केनव्यू में बिजनेस यूनिट हेड, एसेंशियल एंड स्किल हेल्थ एंड ब्यूटी और वीपी मार्केटिंग मनोज गाडगिल ने कहा, “न्यूट्रोजीना में, हमारा उद्देश्य स्किनकेयर को सभी के लिए सुलभ बनाना और उपभोक्ताओं को सोच-समझकर निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना है। ताकि उन्हें किसी तरह का अनावश्यक समझौता न करना पड़े। लगातार इनोवेशन और नए दृष्टिकोणों के माध्यम से न्यूट्रोजीना ने विज्ञान-समर्थित उच्च गुणवत्ता वाले ब्यूटी अनुभव प्रदान किए हैं। हाइड्रो बूस्ट सनस्क्रीन का लॉन्च भी इसी दिशा में एक पेशकश है, जो ताकतवर परिणाम और प्रभावशीलता प्रदान करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें खुशी है कि श्रद्धा कपूर न्यूट्रोजीना की नई ब्रांड एंबेसडर के रूप में हमारे साथ जुड़ी हैं। श्रद्धा नैसर्गिक सुंदरता, प्रामाणिकता और विश्वास का प्रतीक हैं, जो हमारे ब्रांड के मूल्यों को दर्शाती हैं।"

न्यूट्रोजीना के ‘ब्यूटी विद नो कॉम्प्रोमाइज’ मूवमेंट से जुड़ने पर श्रद्धा कपूर ने कहा, “यह ब्रांड मैं इस्तेमाल कर चुकी हूं, इसलिए मैं न्यूट्रोजीना के साथ साझेदारी से बेहद उत्साहित हूँ। यह ब्रांड मेरे लिए हमेशा से विश्वास और गुणवत्ता का प्रतीक रहा है। मेरे लिए, ब्यूटी और स्किनकेयर सरल, प्रभावी और विज्ञान-समर्थित होनी चाहिए। मैं न्यूट्रोजीना के बिना समझौता किए महिलाओं को सशक्त बनाने के मिशन का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।"

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment