NOIDA: PM Modi, सीएम योगी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Last Updated 26 Dec 2023 08:17:00 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कथित तौर पर ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणी करने के लिए नोएडा के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


नोएडा में PM Modi, CM Yogi के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

सेक्टर 49 पुलिस थानाक्षेत्र के होशियारपुर गांव निवासी रामपत यादव को उनकी टिप्पणियों का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों वाला एक वीडियो सोशल मीडिया मंच पर वायरल होने के बाद आरोपी रामपत यादव को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने इस प्रकरण पर स्वत: संज्ञान लिया।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक पुलिसकर्मी ने बताया कि यादव ने कहा कि उसे इस तरह की टिप्पणी करने पर खेद है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment