Ram Mandir : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिलेगा तो जरूर जाएंगे : अजय राय

Last Updated 26 Dec 2023 07:11:45 AM IST

Ram Mandir News : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर बुलाया जाएगा तो हम जरूर जाएंगे, क्योंकि श्रीराम सभी के हैं।


अजय राय सहारनपुर से अमरोहा पहुंची 'यूपी जोड़ो यात्रा' के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि निमंत्रण मिलने पर कांग्रेसी भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन पर जरूर जाएंगे। वह कट्टर सनातनी हैं। राम तो सभी के हैं, भले ही कुछ लोग उन्हें राजनीति का हिस्सा बना लें। ये किसान विरोधी सरकार है जो गन्ना का भुगतान नहीं करती, जो मुख्यमंत्री के वादे के बावजूद नौ माह में बिजली बिल माफ़ नहीं करती।

अजय राय ने कहा कि ये गंगा-जमुनी तहजीब का देश है, जहां उसी गंगा किनारे से ओम नमः शिवाय भी होता है और अज़ान भी होती है। उन्होंने जनता से अपील की कि आप किसी को हराने के बजाए, कांग्रेस को जिताइये और ताकत दीजिए, 2024 का चुनाव जीते तो योगी के बुलडोजर का मुंह घुमा देंगे। भाजपा के अच्छे दिन से अच्छे, वो 2014 से पहले वाले दिन थे, हमें वही लौटा दो। यात्रा का मकसद लोगों में विश्वास पैदा करना, खौफ दूर करना है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम के राम के बिना राजनीति संभव नहीं के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम खुद काशी से आते हैं और हर हर महादेव हमारे यहां होता है। स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन समाज का अपमान करने के मामले पर कहा कि समाजवादी पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

कूबी गांव पहुंचे अजय राय ने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि किसानों के धरने के तीन सौ से अधिक दिन हो चुके हैं। किसान जमीन का हक मांग रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।

आईएएनएस
उत्तर प्रदेश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment