क्रिकेट में भारतीय डंका

Last Updated 04 Feb 2025 01:49:18 PM IST

भारतीय क्रिकेट के लिए बीता रविवार यानी दो फरवरी का दिन बेहद शानदार रहा। यहां एक तरफ भारतीय लड़कियों ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप पर लगातार दूसरी बार कब्जा जमाया।


वहीं पुरुष टीम ने इंग्लैंड को 150 रनों से धोकर टी-20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। भारत ने घर में लगातार 17वीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीती है। भारत की इस जीत के दौरान अभिषेक शर्मा के रूप में एक ऐसा स्टार सामने आया है, जो इसी तरह खेलता रहा तो जल्द ही सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर लेगा। अभिषेक ने इस मैच में जिस तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, उसमें उनके मेंटर युवराज सिंह  वाले खेल की झलक मिलती है।

पंजाब के लिए खेलने वाले इस बल्लेबाज को कोविड के दिनों में युवराज सिंह से काफी कुछ सीखने को मिला था। वानखेड़े मैदान पर खेली 135 रनों की विस्फोटक पारी को देखने के बाद युवराज सिंह ने कहा कि मैं तुम्हें यहीं देखना चाहता था। उन्होंने मात्र 37 गेंदों में शतक लगा दिया। यह रोहित शर्मा और डेविड मिलर द्वार 35 गेंदों में लगाए शतकों के बाद तीसरा सबसे तेज शतक है। वह 13 छक्के लगाकर मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। वह जिस अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों को धुन रहे थे, उससे इंग्लैंड के गेंदबाजों की समझ में ही नहीं आ रहा था कि उन्हें गेंदबाजी करें तो कहां।

भारत ने गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से आक्रामक अंदाज में खेलने का फैसला किया है, जिसके बहुत बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। भारत ने पिछले साल इस प्रारूप का  विश्व कप जीता था और यही अंदाज चलता रहा तो अगला विश्व कप भी आ सकता है। इस मुकाबले की एक खास बात और रही कि पिछले लंबे समय तक क्रिकेट से जुदा रहने वाले मोहम्मद शमी भी रंगत पाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 25 रनों पर तीन विकेट निकालकर भारत को 150 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

  भारत को इसी महीने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान शुरू करना है। उसमें बुमराह के भाग लेने के लेकर संशय बना हुआ है। ऐसी स्थिति में शमी का तैयार होना उम्मीद बनाने वाला है। यह तक लड़कियां की सफलता की बात है तो उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान जिस दबदबे का प्रदर्शन किया है, वह भविष्य के लिए उम्मीद बंधाता है। इस सफलता के दौरान प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली त्रिशा गोंगाडी और सर्वाधिक  17 विकेट लेने वाली वैष्णवी शर्मा  ने तो अभी से स्टार का दर्जा हासिल कर लिया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment