UP: नोएडा प्राधिकरण के समक्ष आज होगी 81 गांवों की महापंचायत

Last Updated 26 Dec 2023 10:09:34 AM IST

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के बाहर 81 गांव के लोगों के साथ महापंचायत का फैसला किया है। इसमें प्राधिकरण पर तालाबंदी का निर्णय किया जाएगा।


नोएडा प्राधिकरण के समक्ष आज होगी 81 गांवों की महापंचायत (फाइल फोटो)

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि महापंचायत में जो पंचों की राय होगी, उसी के अनुसार आगे का फैसला लिया जाएगा। प्राधिकरण की अनिश्चितकालीन तालाबंदी भी की जा सकती है। इसके पहले भी किसान प्राधिकरण की तालाबंदी कर चुके हैं।

सुखवीर खलीफा ने कहा कि आज दोपहर किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए नोएडा प्राधिकरण आएंगे। सुखवीर खलीफा ने बताया कि यहां विशाल टेंट लगा दिया गया है। महापंचायत के बाद किसान यहीं रुकेंगे। इस दौरान अधिकारियों से सीधे बातचीत भी की जा सकती है। इसके लिए अधिकारियों को महापंचायत में आमंत्रित किया जाएगा। अगर यहां समस्या का हल नहीं निकला तो दिल्ली जाकर अपनी आवाज रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस महापंचायत में अन्य किसान संगठन भी हिस्सा ले सकते हैं।

किसान अपनी मांगों को लेकर कर दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इन मांगों में 10 प्रतिशत अतिरिक्त भूखंड प्रत्येक किसान को किया जाए, आबादी की सीमा 450 मीटर से बढ़ाकर एक हजार मीटर की जाए, अतिक्रमण के नाम पर किसानों के भूखंड को प्राधिकरण में न रोका जाए, पांच प्रतिशत के विकसित भूखंड पर वाणिज्यिक गतिविधि अनिवार्य की जाए आदि शामिल है।
 

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment