Dr. D.P. Rastogi Central Homeopathy Research Institute ने किया साफ़ सफ़ाई कार्यक्रम का आयोजन
डॉ. डी.पी. रस्तोगी केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान Sector 24 Noida, केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के तहत,आयुष मंत्रालय के अंतर्गत होम्योपैथी का प्रमुख संस्थान और अनुसंधान केंद्र है और 2007 से अपनी ओपीडी और आईपीडी सुविधाओं के माध्यम से एन सी आर क्षेत्र की सेवा कर रहा है। इसके अलावा, संस्थान विभिन्न क्लिनिकल और प्रीक्लिनिकल अनुसंधान कार्य भी करता है।
डॉ. डी.पी. रस्तोगी केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान Sector 24 Noida |
संस्थान ने स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश में एक अक्टूबर, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कराया।
महानिदेशक डॉ सुभाष कौशिक, प्रभारी अधिकारी डॉ रवि कुमार सर्दला, डॉ पद्मालया रथ अस्पताल प्रभारी, डॉ श्वेता गौतम नोडल अधिकारी (एस.ए.पी.), ने संस्थान में कार्यरत सभी अधिकारी जैसे डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. बिनित, डॉ. सोनिया रायज़ादा, डॉ. पूनम, डॉ. हरप्रीत, श्रीमती रचना कुमारी एवं कर्मचारी के साथ मिल कर अस्पताल के परिसर तथा आस पास के क्षेत्र तथा रोज़ा याकूबपुर गाँव, ग्रेटर नोएडा में साफ़ सफ़ाई कार्यक्रम का आयोजन किया तथा इसमें भाग लिया।
साथ ही जन भागीदारी में गाँव के सज्जन श्री संजय नागर जी और उनके साथ और भी आम जनता ने भी भाग लिया और सभी ने तहे दिल से महात्मा गांधी जी को याद करते हुए स्वच्छांजली दी।
स्वच्छता गतिविधियों के अलावा, योग सत्र भी आयोजित किया गया जहां डॉ. सुभाष कौशिक कौशिक ने नेतृत्व किया और लोगों को योग के आसन सिखाए। रोजा याकूबपुर गांव में जनता और जरूरतमंदों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए महानिदेशक डॉ सुभाष कौशिक ने कहा कि "स्वच्छ भारत अभियान के तहत, सरकार और नागरिकों के मिलकर काम करने से ही हमने भारत में स्वच्छता के कई महत्वपूर्ण पहलुओं में सुधार किया है।
स्वच्छ भारत अभियान में हर नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है, हम सभी देशवासियों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने और इस अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह करते हैं। एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत की दिशा में हम सभी को मिलकर आगे कदम बढ़ाना होगा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर गांधी जयंती के पूर्व ही आज पूरा देश स्वच्छता अभियान मना रहा है, ये हमारी और पूरे देशवासियों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है।"
| Tweet |