Noida : प्रेशर पाइप फटने से Blast, दो की गई जान, एक घायल

Last Updated 23 Aug 2023 03:39:48 PM IST

नोएडा के सेक्टर 81 में एक फैक्ट्री के अंदर प्रेशर पाइप फटने से दो श्रमिकों की काम के दौरान मौत हो गई है और एक श्रमिक बुरी तरीके से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Noida : प्रेशर पाइप फटने से Blast

ये घटना नोएडा के थाना फेज 2 इलाके में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त की शाम को थाना फेस 2 क्षेत्र में शाम 4:00 बजे यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, सी-41 सेक्टर 81, में काम करते समय प्रेशर पाइप फटने से 3 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जिनमें से मनोज कुमार और ईश्वर दत्त शर्मा की मौत हो गई। इस घटना में राजवीर सिंह घायल हो गए। जिनका इलाज यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 नोएडा में चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में एक मैनेजर और दो श्रमिक प्रेशर पाइप को चेक कर रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment