गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर कर रही फोकस

Last Updated 01 May 2023 10:21:11 AM IST

24 फरवरी को वकील उमेश पाल (Umesh Pal murder) और उनके दो पुलिस गार्डों की हत्या का आरोपी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) दो महीने से पुलिस से बच रहा है।


गुड्डू मुस्लिम का बम फेंकने का सीसीटीवी फुटेज

घटना के दौरान गुड्डू को उमेश पाल पर देसी बम फेंकते हुए कैमरे में कैद (Guddu Muslim caught on camera throwing crude bomb at Umesh Pal) किया गया था। हमले के बाद उसके बम फेंकने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का अब कहना है कि वे गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार करने के लिए अपनी रणनीति बदल रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि, सूत्रों ने हमें बताया है कि गुड्डू मुस्लिम अपना रूप बदलने और खुद को छिपाने में माहिर है। हमने विभिन्न भेषों में, दाढ़ी और मूंछ के साथ या उसके बिना उसके स्केच तैयार किए हैं।

गुड्डू ने अपना नाम भी बदल लिया होगा और अपने ठिकाने पर रह सकता एक हिंदू पहचान के साथ रह सकता है। वह मंदिर के बाहर एक भिखारी के रूप में भी रह सकता है, हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम झांसी और फिर मेरठ भाग गया था। पुलिस ने दावा किया कि गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बहन आयशा नूरी (Aisa Noori) के घर रहने के बाद गुड्डू दिल्ली चला गया।

इससे पहले कि पुलिस और एसटीएफ की टीम उसकी लोकेशन का पता लगा पाती, गुड्डू दिल्ली से अजमेर के लिए निकल गया। अधिकारियों ने बताया कि उसकी लोकेशन मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी ट्रेस की गई थी।

 

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment