UP समेत 4 राज्यों के नेताओं और उद्योगपतियों को उंगलियों पर नचाता था संजय शेरपुरिया

Last Updated 01 May 2023 10:35:35 AM IST

संजय राय शेरपुरिया (Sanjay Rai Sherpuria) यूपी समेत चार राज्यों के नेताओं और उद्योगपतियों को उंगलियों पर नचाता था। रुपये और सुविधा के नाम पर वह लाखों रुपये खर्च कर देता था।


संजय शेरपुरिया (फाइल फोटो)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय ने मौजूदा वक्त में जम्मू -कश्मीर के उप राज्यपाल को भी चुनाव लड़ने के लिए ‘असुरक्षित लोन’ दिया था। उन्होंने उसे वापस करने के लिए संजय को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला।

संजय की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है।  24 अप्रैल, 2023 को एसटीएफ ने कानपुर रेलवे स्टेशन से सुहेलदेव एक्सप्रेस से संजय को गिरफ्तार किया। आरोप था कि वह ठग है। उसने प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं के फोटो दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। संजय को लखनऊ लाया गया। इसके बाद उसे दूसरे दिन जेल भेज दिया गया।

यूपी समेत चार राज्यों में बना रखी है पैठ

एसटीएफ को संजय के मोबाइल से काफी जानकारियां हासिल हुई हैं। यूपी, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के नेताओं व उद्योगपतियों से उसने काफी पैठ बना रखी थी। उन लोगों से संजय का लेन-देन भी चलता था।

सूत्रों का कहना है कि लोग उसे दिल्ली दरबार के काफी करीब मानते हैं, जिसका वह फायदा उठाकर ठगी करता है।

फिलहाल, STF उन लोगों की फेहरिस्त तैयार कर रही है, जिन लोगों से संजय ने ठगी की, वहीं मौजूदा वक्त संजय ने गाजीपुर (Ghazipur) से चुनाव लड़ने के लिए खाका तैयार कर रखा है। उसने गांव में लोगों को एक किट दी, जिस पर उसका फोटो छपा हुआ है।

जम्मू- कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने संजय से 25 लाख रुपये का लोन लिया था। यह कर्ज वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले लिया गया था। मनोज सिन्हा गाजीपुर से वर्ष 1996 से 1999 तक सांसद रहे। दोबारा गाजीपुर से 2019 के चुनाव को लेकर आयोग को दिए गए हफलनामे में यह खुलासा हुआ।
 

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment