विपक्षी पार्टियों का फेल इंजन भ्रष्टाचार, योजनाओं की डकैती का फैलाता था प्रदूषण: मुख्यमंत्री

Last Updated 29 Apr 2023 07:03:13 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव को लेकर देवरिया और कुशीनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। डबल इंजन की सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। विपक्षी पार्टियों सपा और बसपा का फेल इंजन भ्रष्टाचार, राजनीति के अपराधीकरण, विकास की योजनाओं में बंदरबांट, गरीब कल्याणकारी योजनाओं में डकैती का प्रदूषण फैलाता था, लेकिन आज विकास और योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचता।


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अकेले देवरिया के शहरी नगरीय क्षेत्रों में 22,700 से अधिक गरीबों के लिए आवास बनाए गए हैं। वर्ष 2017 के पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली होती थी और आज 7800 से अधिक स्ट्रीट वेंडर को बैंकों से ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि देवरिया में 44,105 निराश्रित महिलाओं, 19,563 दिव्यांगजनों और 94552 वृद्धजनों को 12 हजार रुपये सालाना पेंशन की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं 5,36,000 से अधिक आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड देवरिया को उपलब्ध कराए गए हैं। आज जनपद में अन्य तमाम विकास की योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारा जा रहा है। यह सब कार्य इसलिए हो रहे हैं क्योंकि डबल इंजन सरकार है और जब डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन जुड़ेगा तो यह स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी। सीएम ने कहा कि बाबा देवरहा बाबा के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है और उसे चालू भी किया जा चुका है। देवरिया में कोई सोचता था कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा, लेकिन आज यह हकीकत बन चुका है। हम लोगों ने यहां पर बैतालपुर के चीनी मिल के पूरे कैंपस को लेकर सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा है। अगर सुप्रीम कोर्ट से परमिशन मिल जाती है तो यहां के किसानों और नौजवानों की आमदनी को बढ़ाने का काम करेंगे। वहीं इसे शुगर कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुशीनगर आज सज-संवर रहा है। छह वर्ष पहले तक कुशीनगर में इंसेफेलाइटिसव गरीबों-मुसहरों की भूख से मौतें होती थीं। एक तरफ बीमारी तो दूसरी तरफ भूखमरी थी। पर्व-त्योहार जैसे-तैसे निपटते थे। 9 वर्ष पहले जनता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया तो उन्होंने देश की तस्वीर बदल दी। सूडान में फंसे कुशीनगर के लोगों को सुरक्षित यहां पहुंचाया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बातें शनिवार को कहीं। उन्होंने कुशीनगर के उदित नारायण डिग्री कॉलेज में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। सीएम ने कहा कि कुशीनगर हमारी शीर्ष प्राथमिकता में है। कभी भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी के रूप में विख्यात रही, करुणा-मैत्री व शांति का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली पर संवाद बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

सीएम ने कहा कि यूपी ने छह वर्ष में परिवर्तन का वाहक बनकर पीएम के विजन को अपना मिशन मानकर धरातल पर उतारने का कार्य किया। आज हर गरीब के पास आवास, शौचालय व उज्‍जवला कनेक्शन के अंतर्गत सिलेंडर है। होली-दीवाली पर नि:शुल्क सिलेंडर भी उपलब्ध कराएंगे।

सिर्फ यूपी में ही 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जब सरकार संवेदनशील होती है तो जनता-जनार्दन के सुखदुख में सहभागी बनने का कार्य करती है। आज लोककल्याणकारी-गरीब कल्याणकारी योजनाएं या इंफ्रास्ट्रक्च र डवलपमेंट आदि तेजी से हो रहे हैं।

आईएएनएस
देवरिया/कुशीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment