अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने थिएटर में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को दी मोटी रकम

Last Updated 24 Dec 2024 09:43:26 AM IST

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' के प्रड्यूसर्स ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को सोमवार को 50 लाख रुपये डोनेट किए।


प्रड्यूसर नवीन यरनेनी उस अस्पताल में पहुंचे, जहां मृतक महिला के आठ वर्षीय बेटे का इलाज किया जा रहा है और उन्होंने वहीं परिवार को एक चेक सौंपा। मेकर्स ने महिला की मौत पर शोक जताया है और मीडिया से कहा कि चेक महिला के पति को सौंप दिया गया क्योंकि वह परिवार की मदद करना चाहते थे।रेवती की मौत परिवार के लिए एक बड़ा नुकसान
नवीन येरनेनी ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस दिन से यह घटना हुई है हम बहुत दुखी हैं। हम अपनी भावनाओं को यहां व्यक्त नहीं कर सकते। रेवती की मौत परिवार के लिए एक बड़ा नुकसान है। हमने अस्पताल में उनके लड़के से मुलाकात की और वो ठीक हो रहा है। डॉक्टर अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश कर रहे हैं। हम परिवार को सपोर्ट करना चाहते हैं और ये चेक उसी प्रयास का हिस्सा है।'
बता दें कि 'पुष्पा 2' की रिलीज के साथ ही इस घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस त्रासदी के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराया है। उन्होंने विधानसभा को संबोधित करते हुए खुलासा किया कि पुलिस ने सुरक्षा चिंताओं के कारण संध्या थिएटर में इस तरह के किसी भी इवेंट के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हालांकि, 3 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली सर्किल इंस्पेक्टर ने लिखित रूप में रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि थिएटर एक भीड़भाड़ वाले इलाके में मौजूद है, जहां केवल एक एंट्री और एग्जिट है और इसलिए सुरक्षा सुनिश्चित करना मुश्किल हो जाता है। उनका कहना है कि इसके बावजूद, एक्टर ने कार्यक्रम में भाग लिया, अपनी कार की छत पर चढ़ गए और रोड शो किया, जिससे वहां की स्थिति और खराब हो गई।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment