Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जयंती, पीएम मोदी Sadaiv Atal पर जाकर देंगे श्रद्धांजलि

Last Updated 25 Dec 2024 06:44:54 AM IST

Atal Bihari Vajpayee : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari VAjpayee) की आज 100वीं जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई नेता उनकी समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर जाकर श्रद्धांजलि देंगे।


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के अन्‍य नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार सुबह 9 बजे 'सदैव अटल' पर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो जाएंगे। यहां वह अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इसके साथ वह 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और उन्हें तीन बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था। वह जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीन लोकसभा चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता भी बने थे।

उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। केंद्र सरकार ने साल 2014 में पूर्व पीएम वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए इस द‍िन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त, 2018 को 93 वर्ष की आयु में पूर्व पीएम वाजपेयी का निधन हो गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment